रायपुर । छत्तीसगढ़ में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले है। जिसकी तैयारियां शुरु हो गई है। बीजेपी हाईकमान अब एक्शन में आ गई है। कुछ घंटे पहले बीजेपी ने सांसद विजय बघेल को चुनाव घोषणा पत्र समिति का संयोजक बनाया । छत्तीसगढ़ के धरमलाल कौशिक और विष्णुदेव साय को राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य बनाया है। इस संबंध में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रेस नोट भी जारी किया है।
कौशिक और साय के अलावा संजय जायसवाल, अश्विनी शर्मा, बंदी संजय कुमार, सोमावीर राजू, दीपक प्रकाश, किरोडी लाल मीणा, सुरेश कश्यप और सतीश पुनिया को राष्ट्रीय कार्यसमिति केा सदस्य बनाया गया है।