रायपुर। टंक राम वर्मा के मंत्री बनने पर तिल्दा में खुशी का माहौल है, यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी करके अपनी खुशी का इजहार किया है। टंकराम वर्मा रमन सरकार में दयालदास और केदार कश्यप के PA थे और कल मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं। टंकराम वर्मा पूर्व सांसद करुणा शुक्ला और रमेश बैस के भी PA रहे हैं। यानि कभी मंत्रियों के PA रहने वाले टंकराम वर्मा कल मंत्री पद की शपथ लेंगे।
Read More : Aaj Ka Rashifal ; सूर्य की तरह चमकेगा इन तीन राशियों का भाग्य, चारों ओर से होगी पैसों की बरसात
दरअसल हम बात कर रहे है बलौदाबाजार के नए भाजपा विधायक टंकराम वर्मा की। टंकराम को सीएम विष्णुदेव साय ने अपनी टीम में शामिल किया है। आज वह अन्य आठ मंत्रियों के साथ शपथ लेंगे। टंकराम वर्मा भाजपा के पुराने नेताओं में शुमार रहे है। इस बार उन्हें पार्टी ने बलौदाबाजार से टिकट देकर कांग्रेस के शैलेश नितिन त्रिवेदी के खिलाफ मैदान में उतारा था। टंकराम पार्टी के इस उम्मीद पर पूरी तरह खरे उतरे और उन्होंने कांग्रेस के त्रिवेदी को 9 हजार से ज्यादा मतों से हराकर बलौदाबाजार सीट फतह की।
Read More : Aaj Ka Rashifal ; सूर्य की तरह चमकेगा इन तीन राशियों का भाग्य, चारों ओर से होगी पैसों की बरसात
आज मंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले टंकराम वर्मा कभी पूर्व मंत्री दयालदास बघेल और केदार कश्यप के पीए के तौर पर उनके साथ काम कर चुके है। इसके अलावा वह दिवंगत कांग्रेस नेत्री करुणा शुक्ला और मौजूदा महाराष्ट्र के राज्यपाल और रायपुर के पूर्व सांसद रमेश बैस के भी पीए रह चुके है। संगठन के भीतर बेहतर समन्वय के लिए पहचान रखने वाले टंकराम वर्मा फिलहाल बलौदाबाजार ग्रामीण के भाजपा के जिला अध्यक्ष भी है। धार्मिक प्रवृत्ति वाले टंकराम वर्मा अपने क्षेत्र में धार्मिक आयोजन मसलन रामायण व भागवत पाठ कराने के लिए भी जानें जाते रहे है।
Read More : Aaj Ka Rashifal ; सूर्य की तरह चमकेगा इन तीन राशियों का भाग्य, चारों ओर से होगी पैसों की बरसात