Weather Update: छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में तेज अंधड़ के साथ बारिश हो सकती है। इस दौरान कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है। समुद्र से आ रही नमी की वजह से प्रदेश में शुक्रवार मौसम बदला हुआ है। बता दें कि शनिवार को रायपुर समेत कई शहरों में हल्की बारिश हुई थी। दिनभर मौसम ठंडा बीता। आसमान भी बादलों से ढंका रहा।
लालपुर मौसम केंद्र के अनुसार समुद्री नमी और स्थानीय प्रभाव के कारण राज्य में कहीं-कहीं पर बादल बन रहे हैं और बारिश हो रही है। प्रदेश में अगले दो दिनों बाद के लिए जारी किए गए दृष्टिकोण के अनुसार एक-दो जगहों पर हल्की वर्षा होने का अनुमान है। रायपुर में कल आसमान में हल्के बादल रहेंगे। शाम-रात में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। हालांकि एक-दो जगह वज्रपात होने की भी चेतावनी जारी की गई है।
Weather Update : बादलों से गर्मी में राहत, पारा भी गिरा
प्रदेश में पिछले 24 घंटों में बारिश और दिनभर छाए रहे बादलों की वजह से प्रदेश के प्रमुख शहरों में दिन का तापमान काफी नीचे चला गया। रायपुर में ही अधिकतम तापमान 33 डिग्री तक गिर गया। यह सामान्य से छह डिग्री कम है। बिलासपुर में काफी ज्यादा गिरावट आई। यहां पारा 28.8 डिग्री पहुंच गया। यह नार्मल से 11 कम है। पेंड्रारोड में भी 28 डिग्री रहा। यह भी सामान्य से आठ कम रहा। अंबिकापुर, जगदलपुर और दुर्ग में पारा 32 से 35 डिग्री के बीच रहा।
Weather Update : महाराष्ट्र और कर्नाटक में 8 लोगों की मौत भी
दूसरी ओर, महाराष्ट्र, कर्नाटक समेत देश के कुछ राज्यों में तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश हुई। बिजली गिरने और तूफानी हवाओं से हुए हादसों में महाराष्ट्र में चार लोगों की मौत हो गई। कर्नाटक में बारिश से जुड़ी घटनाओं में चार लोगों और सैकड़ों पशुओं की मौत हो गई है। वहीं, दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत देश के उत्तरी हिस्से में गर्मी का असर बढ़ने लगा है।