नई दिल्ली: Bigg Boss OTT 3 Sana Maqbool ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ अब खत्म हो चुका है, अनिल कपूर के इस रियलिटी शो में जीत का परचम सना मकबूल ने लहराया है। इस रियलिटी शो में एक्ट्रेस को काफी कुछ झेलना और सुनना पड़ा। जिसके बाद एक्ट्रेस ने इतिहास रच दिया। अब एक्ट्रेस सना मकबूल को सोशल मीडिया पर जमकर बधाइंया मिल रही है।
Bigg Boss OTT 3 Sana Maqbool आपको बता दें कि 42 दिन की कड़ी मेहनत के बाद अब उन्होंने बिग बॉस ओटीटी 3’ की ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया। उन्होंने शुरुआत से शानदार खेल दिखाया। रणवीर शौरी, साई केतन राव, सना मकबूल, नैजी और कृतिका मलिक अंतिम 5 फाइनलिस्ट थे।
सना की मिली ये प्राइज मनी
बिग बॉस ओटीटी 3 का खिताब जीतने के बाद सना मकबूल पर पैसों की बारिश हुई है। इस सीजन शो की इनामी राशि 25 लाख रुपये रखी गई थी और इसके साथ एक चमचमाती ट्रॉफी भी शामिल रही। ऐसे में बिग बॉस ओटीटी 3 का विनर बनते ही के सना मकबूल को ये प्राइज मनी मिली है। बता दें कि इस घर में सना की जर्नी काफी धमाकेदार रही थी, जिसका इनाम उनको विनर के तौर पर मिला है।
कौन है सना
13, जून 1993 को मुंबई में जन्मी सना 31 साल की हैं, जिन्होंने अपनी पढ़ाई मुंबई से ही पूरी की और टीवी इंडस्ट्री से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री तक अपने दमदार अभिनय की छाप छोड़ी है। उन्होंने अपनी खूबसूरती के साथ साथ अपनी एक्टिंग से भी इंडस्ट्री और फैंस के बीच अलग पहचान बनाई। सना ने अपने अब तक के करियर में कई फिल्मों में सपोर्टिंग रोल से लेकर लीड रोल प्ले किए हैं। उनके फिल्मी करियर ने उन्हें और भी वाइडर ऑडियंस में पहचान दिलाई है।