सेक्स का नाम आते ही जेहन में अजीब सी उत्तेजना पैदा हो जाती है। लेकिन कुछ ऐसी बातें होती हैं जो सेक्स के दौरान बहुत जरूरी है। विशेषकर महिलाओं के लिए।
अक्सर बिस्तर पर सेक्स के दौरान महिलाएं चुपचाप रहती हैं जो की गलत है। उन्हें मर्द का भरपूर साथ देना चाहिए। ऐसी ही कई बातें जो महिलाओं को बिस्तर पर सेक्स के दौरान करना चाहिए हम बता रहे हैं।
आपको बता दें कि ऎसा नहीं है कि सेक्स लाइफ के प्रभावित होने के पीछे सिर्फ पुरूषों की ही गलतियां होती हैं। कई बार महिलाएं भी बिस्तर में सेक्स के दौरान ऎसी गलतियां करती हैं जिससे की उनकी सेक्स लाइफ की रोचकता कम होती जाती है। इसलिए अपनी सेक्स लाइफ में रोचकता को बनाए रखने के लिए महिलाओं को सेक्स के दौरान इन गलतियों से बचना चाहिए। पढ़िए एक्सपर्ट क्या कहते हैं….
read more : Dream sex : सपने में अगर करते हैं सेक्स, तो जान लीजिए इसका मतलब, हिन्दू धर्म क्या कहता है
1.बिस्तर पर चुपचाप रहना- सेक्स के दौरान कई महिलाएं चुपचाप बिस्तर पर पडी रहती है जबकि पुरूष बिस्तर पर एक ऎसी महिला का साथ रखने की ख्वाहिश रखता है जो कि बराबरी में उसका साथ दें। सेक्स के दौरान चुपचाप खामोश होकर बिस्तर पर पडे रहना पुरूष बिल्कुल भी पसंद नहीं करते। सेक्स के दौरान अगर आप अपने पार्टनर के साथ बराबरी का साथ दें तो आपकी सेक्सुअल लाइफ बेहद ही रोमांटिक भरी होगी और आप उन लम्हों का आनंद और भी ज्यादा उठाएंगे इसलिए अगली बार सेक्स के दौरान अपने पार्टनर के साथ बराबरी को साथ दें।
2. इधर-उधर की बातें करना कुछ महिलाओं की यह आदतें होती हैं कि पुरूष के बिस्तर पर आते ही इधर-उधर की बातें करने लग जाती है। घर की समस्या या फिर किसी की शिकायत करने लग जाती है। सेक्स के दौरान पुरूषों को ये बातें बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगती। पुरूष चाहते हैं कि जितने सेक्स में वह सक्रिय है आप भी उतनी सक्रिय हों ताकि सेक्स का आनंद ज्यादा उठाया जा सके।
3. नए प्रयोग से इंकार बहुत सी महिलाओं की यह आदत होती है कि वह सेक्स में नए-नए प्रयोग करने से कतराती रहती है। यह बात सच है कि पुरूष सेक्स को लेकर ज्यादा उत्साहित होते हैं और इसी कारणवश वह नए-नए प्रयोग करने के लिए उत्सुक होते हैं जबकि स्त्रियां नए-नए प्रयोग से इंकार करती हैं, जो कि यह गलत बात है। इस बात से आपके पार्टनर का मन खराब हो सकता है और वह सेक्स न करने का मन बना लता है, इसलिए सेक्स के दौरान आप भी उतने ही उत्साहित हों जितना कि आपका पार्टनर हो।
Read more : Raksha bandhan 2023 : अगर आपका भी नहीं कोई भाई? तो बांधे इनको राखी, भगवान स्वयं करेंगे रक्षा
4. सेक्सी आउटफिट्स न पहनना पुरूषों की चह चाहत होती है कि सेक्स करने से पहले उनकी पार्टनर उनके सामने सेक्सी ड्रेस,सज-धजकर उनके पास आए, लेकिन काम की व्यस्तता के चलते कई महिलाएं उसी कपडें जो कि उन्होनें दिनभर पहन रखा होता है। पुरूष को अलग-अलग सेक्सी ड्रेस,सेक्सी सरप्राइज बेहद ही पसंद होते हैं। अगर आप अपनी सेक्सुअल लाइफ को रोमांचक बनाना चाहती हैं तो सेक्सी ड्रेस व हॉट लुक से भागे नहीं बल्कि अपने पार्टनर को अपने हॉट लुक से ऎसे सरप्राइज करे कि वह सब कुछ छोड आपकी बाहों में समा जाए।
5. स्पर्श से कतराना ज्यादातर महिलाएं सोचती हैं कि सेक्स के दौरान सिर्फ पुरूषों को ही अधिकार है उनके अंगों को स्पर्श करने का, स्त्री को नहीं। पर उनकी यह सोच गलत है, क्योंकि पुरूषों कि चाहत होती है कि सेक्स के दौरान स्त्री उनके अंगों को स्पर्श करे। पुरूष चाहते हैं कि जितने सेक्स में वह सक्रिय है आप भी उतनी सक्रिय हों ताकि सेक्स का आनंद ज्यादा से ज्यादा उठाया जा सके। इन गलतियों से बचकर आप अपनी सेक्स लाईफ को बोरिंग होने से बचा सकते हैं और फिर से अपनी सेक्स लाइफ में नवीनता लाकर उसको आनंदमय और रोचक बना सकते हैं।