नई दिल्ली। RBI WITHDRAW 500 NOTE सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों की संख्या भी बढ़ गई है। सरकार की तरफ से चलाई जा रही योजनाओं को लेकर भी फर्जी खबरें फैलाई जा रही हैं। बता दें कि राज्य सरकार (Central government) की तरफ इस समय आम जनता को राहत पहुंचाने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसमें महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने से लेकर किसानों तक की मदद की जा रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर कई तरह की फेक खबरें (fake news) देखने को मिल रही है, जिसको लेकर केंद्र सरकार की तरफ से सभी के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है।
Read more: हवस की भूख को पूरा करने लिए महिला ने बनाया कुत्ते से सम्बन्ध, CCTV में कैद हुई हरकत
PIB ने जारी किया अलर्ट
पीआईबी ने बताया है कि Educational Dost नाम के यूट्यूब चैनल पर जो न्यूज़ दिखाई जा रही है, उसमें कोई भी सच्चाई नहीं है। पीआईबी ने इसका फैक्ट चेक करके बताया है कि ऐसी न्यूज़ पर आपको यकीन करने की जरुरत नहीं है। PIB ने बताया है कि Educational Dost नाम के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें ऐसा दावा किया जा रहा है कि भारत में पैन कार्ड समेत 7 चीजों पर पाबंदी लगा दी गई है।
इस वीडियो को देखने के बाद पीआईबी ने इसका फैक्ट चेक किया तब पता चला है कि ये खबर पूरी से फेक यानी की गलत है। पीआईबी ने ट्वीट करते हुआ लिखा – दावा : भारत में पैन कार्ड समेत 7 चीजों पर पाबंदी लगा दी गई है। ये एकदम गलत है। सरकार की तरफ से ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है। यह दावा #फर्जी है ! केंद्र सरकार ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है
Read more: भाभी को देख डोला देवर का नियत, खेत में ले जाकर किया रेप, फिर सुला दिया मौत की नींद
दावा: पूरे भारत में 4 अन्य चीजों के साथ 500 रुपये के नोट बंद कर दिया जायेंगे। पीआईबी ने ट्वीट कर लिखा – ये दावा 𝐅𝐚𝐤𝐞 है, कृपया ऐसे वीडियो साझा करने से बचें जो सही नहीं है। ऐसी खबरों पर आपको धयान देने की जरा भी जरुरत नहीं है।