भोपालः Winter Session of Madhya Pradesh assembly मध्यप्रदेश में आज से विधानसभा का शीतकालीन सत्र की शुरूआत हो रही है। 16 दिसंबर से 20 दिसंबर तक चलने वाले इस सत्र में कुल 5 बैठकें होंगी। पक्ष और विपक्ष दोनों के विधायकों ने कुल 1766 प्रश्न लगाए हैं। इनमें 888 तारांकित प्रश्न और 878 अतारांकित प्रश्न शामिल है। इसके अलावा एक स्थगन प्रस्ताव, 14 अशासकीय संकल्प, 47 शून्यकाल की सूचनाएं और 178 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी लाए जाएंगे। इस सत्र में 8 विधेयकों पर भी चर्चा की जाएगी।
तीन नव निर्वाचित विधायक लेंगे पहले दिन शपथ
Winter Session of Madhya Pradesh assembly विधानसभा सत्र के पहले दिन तीन नव निर्वाचित विधायक शपथ लेंगे। इसमें अमरवाड़ा से विधायक कमलेश शाह, बुधनी से विधायक रमाकांत भार्गव और विजयपुर से विधायक मुकेश मल्होत्रा को शपथ दिलाई जाएगी। कांग्रेस सत्र में सरकार को बिगड़ती कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार, खाद- बीज का संकट, रोजगार को लेकर घेरने की तैयारी की है। वहीं, सरकार ने भी कांग्रेस के आरोपों को लेकर जवाब देने की पूरी तैयारी कर रखी है। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने सत्र में सारगर्भित चर्चा करने और पूरे जनहित के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए पूरे समय सत्र चलने देने की अपील की है।
कांग्रेस का प्रदर्शन, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
विधानसभा के शीतकालीन सत्र को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान कांग्रेस का प्रदर्शन भी है। ऐसे में भोपाल में 1500 अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है। कांग्रेस के प्रदर्शऩ को देखते हुए पुलिस ने रणनीति भी बनाई है। प्रदर्शन कर रहे लोगों को जवाहर चौक पर ही रोका जाएगा। चूंकि प्रशासन ने यही पर प्रदर्शऩ की अनुमति दी है। आगे बढ़ने से रोकने के लिए मौके पर ही भारी पुलिस बल, व्रज, सहित वाटर कैनन मंगाए गए हैं।
सत्र से जुड़े सवालों का यहां मिलेगा जवाब
मध्यप्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र कब शुरू हो रहा है?
मध्यप्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र आज, 16 दिसंबर से शुरू हो रहा है और यह 20 दिसंबर तक चलेगा।
मध्यप्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र में कितनी बैठकें होंगी?
इस सत्र में कुल 5 बैठकें होंगी, जो 16 से 20 दिसंबर तक आयोजित की जाएंगी।
मध्यप्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र में कितने प्रश्न लगाए गए हैं?
मध्यप्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र में कुल 1766 प्रश्न उठाए गए हैं, जिनमें 888 तारांकित और 878 अतारांकित प्रश्न शामिल हैं।
मध्यप्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र में क्या महत्वपूर्ण विधेयक पर चर्चा होगी?
इस सत्र में कुल 8 विधेयकों पर चर्चा की जाएगी।
मध्यप्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र के दौरान सुरक्षा के क्या इंतजाम हैं?
सत्र के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, और भोपाल में 1500 अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है। प्रदर्शन को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने विशेष रणनीति बनाई है।