Women’s Boxing World Championship: भारतीय मुक्केबाजी का महिला विश्व चैंपियन में शानदार प्रदर्शन जारी है और शनिवार को तीन मुक्केबाजों ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
Women’s Boxing World Championship: राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता जीतू गंघास (48 किलो) ने कोरिया की दोनों ना कांग को आर ए सी फैसले पर हराया जबकि प्रीति ने 54 किलो वर्ग में रोमानिया की लाकरामियोराजा पेरिजोक को बंटे हुए फैसले के आधार पर 4- 3 से शिकस्त दी। मंजू baamboriya (66 किलो) ने न्यूजीलैंड की सारा वेरेयू को 5- 0 से हराया ।
READ MORE:IND vs AUS 2nd ODI: भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच आज दूसरा वनडे टेस्ट, श्रृंखला पर इंडिया की नजर
Women’s Boxing World Championship: नीतू पिछले चरण में क्वार्टर फाइनल में हार गई थी उन्होंने इस बार पहले राउंड में ही मुकाबला जीत लिया पहले मिनट में उन्होंने अपने होकर क्रॉस का बखूबी इस्तेमाल किया लेकिन अंक जुटाने वाले मुक्के नहीं जड़ सकीं। फिर दोनों मुक्केबाजों ने दोनों हाथों में एक दूसरे को मुख्य झरना शुरू किया तुरंत ही कोरियाई मुक्केबाज कांग को पहला स्ट्रैंडिंग काउंट मिला।
READ MORE: IND vs AUS 2nd ODI: भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच आज दूसरा वनडे टेस्ट, श्रृंखला पर इंडिया की नजर