नईदिल्ली: india’s got latent video, समय रैना का शो इंडियाज गॉट लैटेंट लगातार विवादों में घिर रहा है, समय रैना उन भारतीय हास्य कलाकारों में से एक हैं जो अक्सर अपने बेबाक हास्य के कारण चर्चा में रहते हैं। उनकी डार्क कॉमेडी हमेशा दर्शकों को पसंद नहीं आती। वर्तमान में उनका अपना शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ चर्चा में है। उनके एक शो का वीडियो वायरल हो रहा है। इस शो में रणवीर इलाहाबादिया कंटेस्टेंट से पूछता है कि क्या आप अपने मां बाप को जीवन भर सेक्स करते हुए देखना पसंद करेंगे, या आप एक बार इसमें शामिल होंगे और इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे”
इस वीडियो पर इंटरनेट यूजर्स में काफी गुस्सा है और लोग इस शो पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं, साथ ही ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की जा रही है। जो कि खुलेआम अश्लीलता और फूहड़ता परोस रहे हैं।
क्या आप अपने मां बाप को जीवन भर सेक्स करते हुए देखना पसंद करेंगे, या आप एक बार इसमें शामिल होंगे और इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे….
इस तरह के शो जहां खुले आम गाली दी जाती हैं, मंच पर बैठे लोगों की वाहियात बातों पर ताली बजती है ..कहां ले जाएगा देश कोhttps://t.co/xpMm5Y6k62
— Kavish Aziz (@azizkavish) February 9, 2025
Kavish Aziz नाम के यूजर्स अपने एक्स हैंडल पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखते हैं कि ”क्या आप अपने मां बाप को जीवन भर सेक्स करते हुए देखना पसंद करेंगे, या आप एक बार इसमें शामिल होंगे और इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे….इस तरह के शो जहां खुले आम गाली दी जाती हैं, मंच पर बैठे लोगों की वाहियात बातों पर ताली बजती है ..कहां ले जाएगा देश को”
india’s got latent video, वहीं जैकी यादव अपने एक्स एकाउंट पर लिखते हैं कि ”समय रैना का शो हमारी आने वाली पीढ़ियों में मर्यादा और संस्कारों को ख़त्म कर रहा है, हाल ही में समय रैना के शो पर फेमस YouTuber रणवीर इलाहाबादिया ने जो कहा है वह इतना गंदा है इतना गंदा है कि मैं यहां लिख नहीं सकता हूं, रणवीर इलाहाबादिया का स्टेटमेंट ऐसा है कि जो बात हम लोग सोच भी नहीं सकते हैं वो इसने समय रैना के शो पर कही है, इसे अश्लीलता, फूहड़ता या गंदगी जैसे शब्दों में नहीं बयां किया जा सकता है। यह घोर आपत्तिजनक है, रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना पर इसके लिए कार्यवाही होनी चाहिए।”
समय रैना का शो हमारी आने वाली पीढ़ियों में मर्यादा और संस्कारों को ख़त्म कर रहा है,
हाल ही में समय रैना के शो पर फेमस YouTuber रणवीर इलाहाबादिया ने जो कहा है वह इतना गंदा है इतना गंदा है कि मैं यहां लिख नहीं सकता हूं,
रणवीर इलाहाबादिया का स्टेटमेंट ऐसा है कि जो बात हम लोग सोच… pic.twitter.com/yhYjgm2MBE
— Jaiky Yadav (@JaikyYadav16) February 9, 2025
कौन है रणवीर इलाहाबादिया?
बता दें कि रणवीर इलाहाबादिया एक मशहूर यूट्यूबर, पॉडकास्टर, और बिज़नेसमैन है। वह अपने नेतृत्व कोचिंग, प्रेरक पॉडकास्ट, और उद्यमशीलता के लिए जाना जाता है। रणवीर इलाहाबादिया को उसके यूट्यूब चैनल ‘बीयरबाइसेप्स’ के नाम से भी जाना जाता है।