केला सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. क्योंकि इसमें आयरन और फोलेट की पर्याप्त मात्रा अधिक होती है, जो आपको एनिमिया से बचाता है. एंटीऑक्सीडेंट, ल्यूटिन, विटामिन A और कैरोटीनॉयड भी भरपूर पाया जाता है, जो आंखों की रोशनी में सुधार करने में मदद करता है. लेकिन कई बार केला खरीदते समय उस पर काले धब्बे नजर आते हैं. सफेद धब्बे दिख जाते हैं. हमें लगता है कि शायद रखने की वजह से दब गए होंगे और हम छिलकर खा लेते हैं. लेकिन एक शख्स ने इसे लेकर चेताया है. उन्होंने कहा कि भूलकर भी सफेद धब्बे वाला केला नहीं खाना चाहिए. उन्होंने इसकी वजह भी बताई है. पूरा मामला जानकर घिन आएगी.
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, शख्स ने फेसबुक पर पोस्ट किया. फैमिली लॉकडाउन टिप्स एंड आइडियाज ग्रुप में लिखा, मैं कुछ दिनों पहले मार्केट से केला लेकर आया था. लेकिन मुझे उसमें कुछ अजीबोगरीब चीज दिखी. उसमें एक सफेद धब्बा था. आपको पता है कि यह क्या है? शख्स ने केले की तस्वीर भी शेयर की. देखकर आप कहेंगे कि यह दबा हुआ लगता है. इसीलिए कुछ खराब है.
मकड़ियों का घोंसला पाया
बाद में शख्स ने बताया कि यह सिर्फ दबा हुआ नहीं है. जहां भी आपको सफेद धब्बा दिखे, वहां निश्चित रूप से मकड़ी का घोंसला है. यह मकड़ी के अंडे की बोरी जैसा दिखता है. यह आपको बीमार कर सकता है. यह जानकर बहुत सारे लोग हैरान रह गए. एक यूजर ने अपना अनुभव भी शेयर किया. लिखा, पिछले साल मेरे साथ ऐसा हुआ था. कुछ केले खरीदे और मुफ्त मकड़ियों का घोंसला पाया जिसमें से छोटी-छोटी मकड़ियां निकल रही थीं. शख्स ने कहा, इसे कूड़ेदान में फेंकें तो भी ध्यान दें. अगर वे कूड़ेदान के अंदर हैं तो आपके घर में आ सकते हैं. एस्डा (Environment and Social Development Association) के एक प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की. उन्होंने कहा कि यह “सफ़ेद धब्बा” मीली बग का घोंसला है. अन्य कीड़ों की तरह वे केले के बीच घर बनाना पसंद करते हैं जो एक अच्छा सुरक्षात्मक आवास प्रदान करते हैं.
अपने आसपास के साथ देश-दुनिया की घटनाओं व खबरों को सबसे पहले जानने के लिए जुड़े हमारे साथ :-
https://chat.whatsapp.com/BEF92xpiZmxEHCHzSfLf5h