मुख्यमंत्री भोजन करने आदिवासी वनपट्टाधारी किसान के घर
पहुंचे,नेताम ने कहा- यह मेरे परिवार के लिए सौभाग्य की बात
धमतरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान 11 जनवरी बुधवार की दोपहर सिहावा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बेलरगांव में आदिवासी वन पट्टा धारी किसान एवं श्रमिक शिव प्रसाद नेताम के घर भोजन करने पहुंचे।
उनके पहुंचने पर किसान परिवार की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। 60 वर्षीय आदिवासी किसान श्रमिक नेताम ने घर पहुंचने पर परिवार ने पूरी आत्मीयता मुख्यमंत्री का स्वागत तिलक और आरती से किया।
Also read:छत्तीसगढ़िया समाज के विकास और खुशहाली के लिए बाबा जी के संदेश पर कर रहें काम:बघेल
मुख्यमंत्री को यहां घर पर बने पारंपरिक छत्तीसगढ़िया व्यजनों का भोजन परोसा गया। जिसमें नगरी का प्रसिद्ध दुबराज चाँवल के साथ उड़द बड़ा, रोटी, अरहर दाल, मुनगा-आलू बड़ी, खट्टा में मूली भाटा, लाल भाजी, चना भाजी, भथुवा भाजी, टमाटर चटनी, आचार व पापड़ का मुख्यमंत्री ने स्वाद लिया।
मुख्यमंन्त्री श्री @bhupeshbaghel भोजन करने आदिवासी वनपट्टा धारी किसान के घर पहुंचे
मुख्यमंत्री को खूब भाया नगरी दुबराज का चाँवल, उड़द बड़ा और आलू-मुनगा की सब्जी
भोजन के दौरान खेती-किसानी की चर्चा और परिवार का कुशलक्षेम पूछा#bhetmulakat #bhupeshtuhardwar #cgmodel#dhamtari pic.twitter.com/Je7moUhGAS
— Dhamtari (@DhamtariDist) January 11, 2023
मुख्यमंत्री ने दुबराज चाँवल की खेती सहित अन्य फसल के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने परिवार वालों से बातचीत की और उनका हाल चाल भी पूछा। नेताम ने बताया कि उनके परिवार में कुल 9 सदस्य हैं। उन्हें वनाधिकार पत्र के तहत एक एकड़ जमीन मिली है, जिसमें वे खेती करते हैं।
Also read:झोपड़पट्टी के रहवासियों को मिली पक्की छत, सपने भी हो रहे पूरे
इसके अलावा वे मजदूरी करके जीवन चलाते हैं। मुख्यमंत्री ने स्वादिष्ट और छत्तीसगढ़िया भोजन के लिए नेताम एवं उनके परिवार को धन्यवाद दिया और उपहार भी भेंट किए, उन्होंने परिवार वालों के साथ एक ग्रुप फोटो भी ली। Chief Minister Baghel liked the taste of the Ngari Dubraj rice urad bada and Aalu munga
मुख्यमंत्री भोजन करने आदिवासी वनपट्टाधारी किसान के घर पहुंचे https://t.co/6r2hdc1pe7 @DPRChhattisgarh @ChhattisgarhCMO #BhetMulakat #BhupeshTuharDwar #CGModel #NYAYke4Saal #CGKeKhushhaal4Saal #CGSwabhimaanKe4Saal
— Ashish Jha (@ashishjha_in) January 12, 2023
मुख्यमंत्री के साथ जिले की प्रभारी मंत्री, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया, स्थानीय विधायक लक्ष्मी ध्रुव, शिव प्रसाद नेताम एवं कलेक्टर प्रियंका महोबिया ने भोजन किया।
इस अवसर पर नेताम ने कहा कि प्रदेश के मुखिया का हमारे घर आकर सादगी और आत्मीयता के साथ भोजन करना, हम सबके लिए गौरव का पल है। यह पल हमें जिंदगी भर याद रहेगा।