शनिवार 21 जनवरी को होगा मैच, गेंदबाजी
में सुधार करके सीरीज जीतना चाहेगा भारत
रायपुर। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में इंडिया और न्यूजीलैंड का एक दिवसीय मैच 21 जनवरी को होने वाला है। जिसे लेकर पूरे रायपुर में क्रिकेट का खुमार छाया हुआ है।
वहीं मैच से एक दिन पहले शुक्रवार 20 जनवरी को न्यूजीलैंड की टीम प्रेक्टिस करने के लिए शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम पहुंची।
जय जोहार अभिनंदन के बाद तैयारी बताई मिशेल ने
इसके बाद प्रेस कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाड़ी मिशेल सेंटनर ने दूसरे वनडे को लेकर टीम की तैयरियों के बारे में बताया। सेंटनर ने कहा कि हमारी तैयारी पूरी है।
शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम की तारीफ करते हुए सेंटनर ने कहा कि रायपुर का स्टेडियम बहुत अच्छा है। आज हमने कल की मैच की प्रेक्टिस की है। इसके साथ ही सेंटनर ने जय जोहार कह कर छत्तीसगढ़ वासियों का अभिवादन भी किया है।
अभ्यास के बाद मीडिया से चर्चा में सेंटर ने कहा कि न्यूजीलैंड की टीम भारतीय टीम के खिलाडिय़ों के खिलाफ खेलने के लिए तैयार है। कोहली, शुभमन गिल के लिए खासकर तैयारी की गई है।
न्यूजीलैंड टीम में कोई भी बदलाव नहीं
दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड टीम में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। बता दें 18 जनवरी को हैदराबाद में खेले गए पहले वनडे में भारत ने न्यूजीलैंड को 12 रनों से हरा कर रोमांचक जीत दर्ज की थी। पहला वनडे में जीत के भारत सीरीज में 1-0 से आगे है।
भारत और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का रायपुर में छत्तीसगढ़ी परंपरा से किया गया स्वागत@chhattisgarhcmo@DPRChhattisgarh @IndianCricketTm #INDvNZODI #cricket #indianteam #chhattisgarh #kabirdham #kawardha pic.twitter.com/xhBaGAa80A
— Kabirdham (@KabirdhamDist) January 20, 2023
जहां दूसरे वनडे में भारत का लक्ष्य एक बार फिर जीत दर्ज कर सीरीज जीतने की होगी तो वहीं न्यूजीलैंड भी इस सीरीज में जीत का खाता खोलने के इरादे से मैदान में उतरेगी। जहां टीम इंडिया हैदराबाद में पहला मैच जीतकर यहां आई है, वहीं न्यूजीलैंड की टीम भी काफी मजबूत दिख रही है।
भारत को निचले क्रम के बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
शहीद वीरनारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए भारत और न्यूजीलैंड की टीम स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पहुंची।#IndvsNZ #INDVSNZODI #INDVSNZODI pic.twitter.com/t98E75VtXQ
— Raipur (@RaipurDistrict) January 19, 2023
भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार 21 जनवरी को दूसरा वनडे जीतकर तीन मैचों की शृंखला में अजेय बढ़त हासिल करने के लिये गेंदबाजों और निचले क्रम के बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
रोहित शर्मा की टीम ने पहले वनडे में जीत तो हासिल कर ली, लेकिन हैदराबाद में गेंदबाजों की कमियां खुलकर जाहिर हुईं। माइकल ब्रेसवेल ने विस्फोटक शतक जमाकर न्यूजीलैंड को जीत के करीब पहुंचा दिया था, हालांकि वह आखिरी ओवर में आउट हो गये और काम को अंजाम नहीं दे सके।
रायपुर में छाया है क्रिकेट का खुमार 🤩🏏
21 जनवरी को शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में होने वाले मुकाबले के लिए रायपुर पहुंचे भारत और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी#Raipur #IndVsNz #Cricket @BCCI @ImRo45 @imVkohli @surya_14kumar @hardikpandya7 @ishankishan51 @ShubmanGill pic.twitter.com/AvGAFxku3M
— Aijaz Dhebar (@AijazDhebar) January 19, 2023
मोहम्मद सिराज के अलावा बाकी भारतीय गेंदबाज ब्रेसवेल के आगे बेअसर नजर आये और न्यूजीलैंड 131 रन पर छह विकेट गंवाने के बाद आखिरी चार विकेटों के बदले 206 रन जोड़ने में सफल रहा। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम पर पहली बार एकदिवसीय मैच खेलते हुए रोहित के गेंदबाज इस स्थिति को बदलना चाहेंगे।
बतौर ओपनर अपना लोहा मनवा चुके हैं ईशान किशन
इससे पूर्व, शुभमन गिल ने दोहरा शतक जड़कर भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाया, हालांकि निचला क्रम एक बार फिर नाकाम रहा। भारत और श्रीलंका के बीच खेले गये तीसरे वनडे में भी विराट कोहली के विशाल शतक ने ही भारत को 390 रन तक पहुंचाया था, जबकि निचले क्रम के बल्लेबाज महत्वपूर्ण योगदान दिये बिना पवेलियन लौट गये थे।
Also read:भारत-न्यूजीलैंड के क्रिकेटरों का स्वागत हुआ राजकीय गमछे से,चखेंगे छत्तीसगढ़िया जायका भी
श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे ईशान किशन बंगलादेश के खिलाफ दोहरा शतक जड़कर बतौर ओपनर अपना लोहा मनवा चुके हैं।
अब उन्हें मध्यक्रम को भी अपना करना होगा। टीम प्रबंधन को टी20 के धुरंधर सूर्यकुमार यादव से भी वनडे में कमाल करने की उम्मीद होगी, जबकि हाल के दिनों में खराब फॉर्म से जूझ रहे हार्दिक पांड्या से पारी को विस्फोटक अंत देने की उम्मीद की जाएगी।
रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में 21 जनवरी 2023 को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा, इस स्टेडियम का पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच। #Raipur#INDvsNZ #INDvsNZ2023 #RaipurCricketStadium #shubhmangill pic.twitter.com/UfSbLEJD8D
— Raipur (@RaipurDistrict) January 19, 2023
दूसरी ओर, न्यूजीलैंड को पहले वनडे के उसके प्रदर्शन से काफी आत्मविश्वास मिलेगा। फिन ऐलन ने हैदराबाद में कुछ अच्छे शॉट खेलकर 40 रन बनाये और दूसरे वनडे में वह इस शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलना चाहेंगे। साल की शुरुआत शतक के साथ करने वाले डेवन कॉनवे पहले वनडे में सिर्फ 10 रन बना सके।
कॉनवे को केन विलियम्सन की गैरमौजूदगी में एंकर की भूमिका निभाने के लिये तैयार रहना होगा। यह संभव नहीं कि माइकल ब्रेसवेल और मिचेल सैंटनर क्रमशः सातवें और आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए हर बार संकटमोचक की भूमिका निभाएं।
भारत और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी पहुंच चुके रायपुर।
21 को दोनों टीम खेलेंगे एकदिवसीय मैच, छत्तीसगढ़ में हो रहा पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच।@BCCI @ShuklaRajiv @RajpurTiwari @AnbNewstv pic.twitter.com/91Q4hIgJlK
— Jaydas Manikpuri (@JayManikpuri2) January 19, 2023
भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।
न्यूजीलैंड टीम : टॉम लैथम (कप्तान), फिन ऐलन, डग ब्रेसवेल, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवन कॉनवे, जेकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर।