दिल्ली में छत्तीसगढ़ का पवेलियन,27
नवंबर तक चलेगा अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला
रायपुर। नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 41वें भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले 41st India International Trade Fair at Pragati Maidan New Delhi का सोमवार 14 नवंबर से आगाज हो गया है। इस बार मेले की थीम वोकल फॉर लोकल और लोकल टू ग्लोबल पर आधारित छत्तीसगढ़ का पवेलियन Chhattisgarh’s pavilion based on Vocal for Local & Local to Global को भी सजाया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम के प्रबंध संचालक सारांश मित्तर ने छत्तीसगढ़ के पवेलियन का उद्घाटन किया।
14 से 27 नवम्बर तक आयोजित होने वाले इस अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में 29 राज्यों सहित सभी केंद्र शासित प्रदेश शामिल हो रहे हैं। मेले में सभी राज्य अपनी प्रगति के साथ ही प्रत्येक क्षेत्र की विशेषता के अनुसार अपने औद्योगिक, कृषि और हस्तशिल्प उत्पादों का प्रदर्शन भी कर रहे हैं।
अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में छत्तीसगढ़ का पेवलियन इस साल हॉल नंबर 2 फर्स्ट फ्लोर पर बनाया गया है। तीन सौ वर्ग फुट के क्षेत्र में प्रदर्शन के लिए कुल 12 स्टाल लगाए गए हैं। वोकल फॉर लोकल, लोकल टू ग्लोबल की अवधारणा पर छत्तीसगढ़ के ग्रामोद्योग, स्वयं सहायता समूहों के उत्पाद, हैंडलूम, हस्तशिल्प, हर्बल, कृषि विभाग आदि के स्टॉल लगाए गए हैं। वहीं, 21 नवंबर को राज्य सांस्कृतिक दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के कलाकार राज्य की समृद्ध लोक कला और संस्कृति का प्रदर्शन करेंगे।
अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले का उद्घाटन केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने किया। आजादी के 75वें वर्ष में आयोजित इस मेले में अमृत महोत्सव की झलक भी देखने को मिल रही है। यह मेला 73 हजार वर्ग मीटर में नए आधुनिक प्रदर्शनी हाल में आयोजित किया गया है, जो कि काफी खूबसूरत है। मेले में देशी-विदेशी तीन हजार से अधिक प्रदर्शक भाग ले रहे हैं। पार्टनर स्टेट जहां बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र है। वहीं फोकस स्टेट उत्तर प्रदेश व केरल है।