हर शनिवार को सीजी बोर्ड के स्कूलों
में नो बैग डे पर की गई अनूठी पहल
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग Chhattisgarh Government School Education Department ने हर शनिवार को सीजी बोर्ड के अपने स्कूलों में नो बैग डे की शुरूआत की है। इसी कड़ी में राजधानी रायपुर के समीपस्थ देवपुरी स्थित प्राथमिक शाला Govt. primary school Devpuri में दादी की कहानी के नाम से एक प्रयोग किया जा रहा है।
इसमें बच्चों की दादी-नानी आ रही हैं और बच्चों को कहानी सुना रही हैं। इसके जरिए वे नैतिक शिक्षा का बोध बच्चों को करा रही हैं। बच्चों के ग्रैंड पैरेंट्स को बुलाने वाला यह अपनी तरह का पहला सरकारी स्कूल है।
देवपुरी स्कूल में 216 बच्चे हैं। इसमें शासन के आदेशानुसार बच्चों को एक्टिविटी कराई जाती है, लेकिन हेडमास्टर विशाखा तोपखानेवाले ने अपने स्कूल की अन्य शिक्षकों से चर्चा के बाद दादी की कहानी की शुरूआत की। यहां ऐसे काफी बच्चे हैं, जो गांव से आकर पढ़ रहे हैं, क्योंकि उनके पापा आसपास के मार्केट में काम करते हैं।
ऐसे बच्चे अपने दादा-दादी या नाना-नानी से दूर हैं। ग्रैंड पैरेंट्स अपने बच्चों को जो भी नैतिक शिक्षा वाली कहानी सुनाते हैं, उसका असर जीवनभर रहता है। इस कांसेप्ट को समझने के बाद स्कूल के शिक्षकों ने ये पहल शुरू की। हर शनिवार को दो दादी स्कूल में आती हैं और कहानी सुनाती हैं। वे छत्तीसगढ़ी और हिंदी में कहानी सुना रही हैं।
कहानी सुनाने के बाद इससे क्या सीखा, वो भी पूछती हैं। अपने बीच दादियों को देखकर सारे बच्चे उन्हें दादी कहकर संबोधित करते हैं। ये दादियां-नानियां छत्तीसगढ़ की लोक कथाएं, राम-कृष्ण भगवान की कहानी, श्रवण कुमार की कहानी, एकलव्य की कहानी, प्रहलाद की कहानी के अलावा पंचतंत्र की कहानियां भी सुनाती हैं। शिक्षकों का कहना है कि इस कांसेप्ट का असर बच्चों में दिख रहा है। वे कहानी सुनने के लिए शनिवार की प्रतीक्षा करते हैं।