लंदन। ब्रिटेन के बर्मिंघम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में छत्तीसगढ़ की बेटी आकर्षि कश्यप ने शनिवार 30 जुलाई को एकतरफा प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। मिश्रित टीम बैडमिंटन स्पर्धा गत चैम्पियन भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से हराकर मैच अपने नाम किया। जहां अश्विनी पोनप्पा और बी सुमित रेड्डी ने जारेड एलियोट और डी जोर्डान को 21-9, 21-11 से हराया।
तो वही लक्ष्य सेन ने काडेन काकोरा को 21-5, 21-6 से शिकस्त दी। साथ ही छत्तीसगढ़ की युवा आकर्षि कश्यप ने जोहानिता शोल्ज को 21-11, 21-16 से हरा कर भारत के लिए सेमीफाइनल का टिकट कटा दिया। सेमीफाइनल में भारत का सामना सिंगापुर से हो सकता है।
पहले सेट से ही आकर्षि कश्यप ने आक्रामक रणनीति अपनाते हुए दबाव बनाए रखा। अपनी प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी को आकर्षि ने दोनों ही सेट में वापसी का कोई मौका नहीं दिया। पहले सेट से ही आकर्षि ने निर्णायक बढ़त ले ली।
बता दें आकर्षि साइना नेहवाल को हराने वाली मालविका बंसोड़ को भी हरा चुकी हैं। अलग-अलग टूर्नामेंटों में वो अब तक 50 गोल्ड के साथ-साथ 22 सिल्वर और 15 ब्रांज मैडल जीत चुकी हैं। भारतीय टीम के कोच संजय मिश्रा और पुलेला गोपीचंद एकेडमी से ट्रेनिंग ले चुकी आकर्षि फिलहाल हैदराबाद में सुचित्रा एकेडमी में ट्रेनिंग ले रही हैं। पीवी सिंधु भी सुचित्रा एकेडमी से ट्रेनिंग ले रही हैं।