एनएमसी ने जारी किया लेटर ऑफ इन्टेंट
रायपुर। कांकेर और महासमुंद के नए मेडिकल कालेज को सौ-सौ सीटों की मान्यता मिलने के बाद नेशनल मेडिकल कमीशन ने आज कोरबा के नए मेडिकल कॉलेज को भी शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए एमबीबीएस की 100 सीटों के लिए मान्यता प्रदान कर दी है। कमीशन द्वारा आज कॉलेज के डीन को लेटर आफ इंटेंट जारी किया गया है।
कोरबा मेडिकल कॉलेज में भी शैक्षणिक सत्र 2022-23 से पढ़ाई शुरू हो जाएगी। राज्य शासन द्वारा कोरबा मेडिकल कॉलेज Korba Medical College Chhattisgarh को उपलब्ध कराए गए संसाधनों व सुविधाओं के मूल्यांकन और पर्यवेक्षण के बाद नेशनल मेडिकल कमीशन ने वहां 100 सीटों के लिए मान्यता प्रदान की है।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री टी.एस. सिंहदेव Medical Education Minister T.S. Singhdev ने कोरबा सहित प्रदेश के तीनों नए मेडिकल कॉलेजों को मान्यता मिलने पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि शासकीय मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 300 सीटें बढ़ने से अब राज्य के ज्यादा युवाओं को डॉक्टर बनने का मौका मिलेगा। इन मेडिकल कॉलेजों से संबद्ध अस्पतालों में लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाएं भी मिलेंगी।
समस्त प्रदेशवासियों को बताने में अत्यंत संतोष हो रहा है कि कोरबा मेडिकल कॉलेज को राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान द्वारा स्थापना की अनुमति मिल गई है। इस बात की और भी प्रसन्नता है की इसके साथ ही अब छत्तीसगढ़ में 3 नए मेडिकल कॉलेज – कांकेर, महासमुंद और कोरबा की बढ़ोतरी हो गई है।(1/2)
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) September 2, 2022