हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में
मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए चीफ जस्टिस रमणा
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 31 जुलाई रविवार को सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति न्यायमूर्ति एन वी रमणा Chief Justice NV Ramana हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी,रायपुर के पांचवें दीक्षांत समारोह Fifth Convocation of Hidayatullah National Law University Raipur में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए। समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधिपति न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर ने समारोह की अध्यक्षता की। समारोह में उच्चतम न्यायालय की न्यायमूर्ति बी वी नागरत्ना, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति न्यायमूर्ति तथा हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति अरूप कुमार गोस्वामी, छत्तीसगढ़ के विधि मंत्री मोहम्मद अकबर एवं शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम भी उपस्थित थे।
ज्यूडिशियरी को सर्वोत्तम अधोसंरचना उपलब्ध
कराने में अग्रणी राज्य बनकर उभरेगा छत्तीसगढ़
इस मौके पर अपने संबोधन में न्यायमूर्ति रमणा ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ज्यूडिशियल कम्युनिटी के बजट और अधोसंरचना सम्बंधित सभी आवश्यकताओं का पूरा ख्याल रख रही है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि ये ट्रेंड इसी तरह जारी रहेगा और छत्तीसगढ़ ज्यूडिशियरी को सर्वोत्तम अधोसंरचना उपलब्ध कराने में अग्रणी राज्य बनकर उभरेगा।
मुख्य न्यायधीश न्यायमूर्ति एन. वी. रमणा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ में विधिक शिक्षा के विकास में सक्रिय रूप से सहयोग प्रदान करने के लिए उन्हें बधाई दी। उन्होंने मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ की जनता को गुड गवर्नेंस प्रदान करने उनके द्वारा किये जा रहे प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री बघेल के नेतृत्व में देश में एक रोल मॉडल के रूप में स्थापित हो रहा है।
स्टूडेंट से बोले-आप सभी के पास एक विजन होना चाहिए
सीजेआई रमणा ने छात्रों से कहा कि आप सभी के पास एक विजन होना चाहिए और उसे पाने के लिए आप सभी के भीतर जोश और जज्बा होना चाहिए। उन्होंने छात्रो से कहा कि आप सभी इस देश के लिए अनमोल हैं और हम सभी को टेलेन्डेट माइन्ड्स को सही दिशा मे ले जाने की जरूरत है।
रायपुर के हिदायतुल्ला नेशनल लॉ युनिवर्सिटी की तारीफ करते हुए सीजेआई रमणा ने कहा कि इसका नाम एक महान विधिवेत्ता के नाम पर रखा गया है जिन्होंने अपना पूरा जीवन विधि के नाम पर समर्पित कर दिया था।
सीजेआई ने दीक्षांत समारोह में छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि ज्ञान और सूचना सबसे बड़े धरोहर हैं और इनका सही उपयोग करके ही हमें विकसित होते जाना है।दीक्षांत समारोह में विशिष्ट अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के जर्नल लॉ एंड सोशल साइंस के छठें संस्करण का विमोचन करते हुए गोल्ड मेडलिस्ट छात्रो को उपाधि वितरित की एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
23 स्टूडेंट को को 66 गोल्ड मेडल
रायपुर के हिदायतुल्ला नेशनल लॉ युनिवर्सिटी के पांचवे दीक्षांत समारोह के अवसर पर दो शोधार्थियों को डाक्टर आफ फिलासाफी की उपाधि प्रदान की गयी। इसके अलावा कुल 23 स्टूडेंट को को 66 गोल्ड मेडल के सम्मान से सम्मानित किया गया। 6 गोल्ड मेडल्स के साथ वर्ष 2020 बैच के अंकित पाल एवं 11 गोल्ड मेडल्स के साथ वर्ष 2021 बैच की पल्लवी मिश्रा ओवरआल टापर रहे।
समारोह में 2021 बैच की पल्लवी को 11 गोल्ड मिले। उन्हें 7 में 6.2 सीजीपीए मिले हैं। 10 सेमेस्टर में 6 में वो टॉपर रही हैं। पल्लवी ने बताया कि लंदन की एक कंपनी ने 1 करोड़ का पैकेज ऑफर किया था, लेकिन उनकी दिलचस्पी वकालत में थी और अपने देश के लिए कुछ करने की थी इसलिए उन्होंने उस जॉब को ठुकरा दिया और वकालत की पढ़ाई जारी रखी।
मुख्य न्यायाधीश रमणा से मुख्यमंत्री
भूपेश बघेल ने की सौजन्य मुलाकात
उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एन. वी. रमणा छत्तीसगढ़ प्रवास पर 30 जुलाई शनिवार को देर शाम राजधानी रायपुर पहुंचे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होटल बेबीलॉन केपिटल पहुंचकर न्यायमूर्ति रमणा से सौजन्य मुलाकात की और उनका शाल और प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत किया।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अरूप कुमार गोस्वामी, आंध्रप्रदेश के मुख्य न्यायाधीश प्रशांत कुमार मिश्रा, छत्तीसगढ उच्च न्यायालय के समस्त न्यायाधीश एवम हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर वी. सी. विवेकानंदन उपस्थित थे।
LIVE: दीक्षांत समारोह – हिदायतुल्ला राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (HNLU), रायपुर https://t.co/WBVjE9B7oX
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 31, 2022