पूरक पोषण आहार, फोर्टिफाइड चावल और एथेनाल एवं पॉवर प्लांट
लगाने उद्योग मंत्री कवासी लखमा की उपस्थिति में हुआ एमओयू
रायपुर। उद्योग मंत्री कवासी लखमा की उपस्थिति में उद्योग भवन रायपुर में शुक्रवार 13 जनवरी को दो साझा सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुए। छत्तीसगढ़ शासन उद्योग विभाग एवं सुरुचि फूड्स प्राइवेट लिमिटेड, नई दिल्ली के मध्य पूरक पोषण आहार तथा फोर्टिफाइड राइस के लिए अनुबंध हुआ। जिसमें कम्पनी 111.7 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
इस उद्योग से 800 लोगो को रोजगार उपलब्ध होगा। छत्तीसगढ़ शासन उद्योग विभाग एवं यूनिटी इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के मध्य एथेनाल एक्सट्रैक्शन फ्रॉम मेज़ बेस्ड कॉर्न स्टार्च एंड डैमेज राइस एवं पावर प्लांट के लिये अनुबंध हुआ, जिसमे कम्पनी 183 करोड़ का निवेश करेगी।
पूरक पोषण आहार,फोर्टिफाइड चावल और एथेनाल एवं पॉवर प्लांट लगाने निजी कम्पनियों के साथ दो एमओयू पर हस्ताक्षर हुए।
प्रदेश में होगा 295 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश।920 लोगों को मिलेगा रोजगार।
आज उद्योग भवन रायपुर में दो एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। pic.twitter.com/nQIAXC3F9k
— Kawasi Lakhma (@Kawasilakhma) January 13, 2023
इस उद्योग से लगभग 120 लोगो को रोजगार उपलब्ध होगा। इस प्रकार कुल 294.7 करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर हुये। पूरक पोषण आहार तथा फोर्टिफाइड राइस के लिए छत्तीसगढ़ शासन उद्योग विभाग के सचिव भुवनेश यादव और सुरुचि फूड्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से संचालक हिमांशु गुप्ता ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
Also read:मुख्यमंत्री बघेल के निर्देश पर तत्काल हटाए गए कुरूद बीईओ,तहसीलदार पर भी गिरी गाज
इसी तरह एथेनाल एक्सट्रैक्शन फ्रॉम मेज़ बेस्ड कॉर्न स्टार्च एंड डैमेज राइस एवं पावर प्लांट के लिये छत्तीसगढ़ शासन उद्योग विभाग के सचिव भुवनेश यादव और यूनिटी इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के संचालक बसन्त कुमार अग्रवाल के मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
उद्योग मंत्री श्री @Kawasilakhma की उपस्थिति में पूरक पोषण आहार, फोर्टिफाइड चावल और एथेनाल एवं पॉवर प्लांट लगाने निजी कम्पनियों के साथ दो एमओयू पर हस्ताक्षर
प्रदेश में होगा 295 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश साथ ही 920 लोगों को मिलेगा रोजगार#CGModel #MoU @CGInvest pic.twitter.com/yQlHxKWAvi
— Jansampark CG (@DPRChhattisgarh) January 13, 2023
इस अवसर पर उद्योग विभाग के अपर संचालक द्वय आलोक द्विवेदी एवं प्रवीण शुक्ला तथा संयुक्त संचालक द्वय हरीश सक्सेना एवं वी.के.देवांगन के अलावा सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे। Capital investment of Rs 295 crore in Chhattisgarh, about thousand people will get employment