भेंट-मुलाकात में मुख्यमंत्री बघेल पहुंचे लाहोद,स्वामी आत्मानंद
स्कूल और विद्युत वितरण केन्द्र सहित कई सौगात दी अंचल को
प्राथमिक शाला हरदी का पूर्व माध्यमिक शाला में होगा उन्नयन कार्य,डमरू उदवहन सिंचाई योजना की घोषणापुटपुरा-घिरघोला-दौनाझर मार्ग और चिरचिदा से कसियारा मार्ग का होगा निर्माण, ग्राम खर्री एवं देवरीकला में शासकीय हाई स्कूल भवन निर्माण की घोषणा,लाहोद में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल और विद्युत वितरण किसान अघनू कोसले के घर किया भोजन, ग्रामीणों से लिया फीडबैक
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत 22 दिसंबर शनिवार को बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के विधानसभा कसडोल के ग्राम लाहोद पहुंचे।
यहां पहुंचने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
भेंट-मुलाकात हेतु कसडोल के लाहोद पहुंचकर मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने श्री अघनू कोसले के घर के सामने स्थित जैतखाम की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।#BhetMulakat #BhupeshTuharDwar@BalodaBazarDist pic.twitter.com/rvQjjw6PZS
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) December 22, 2022
मुख्यमंत्री बघेल ने यहां पर ग्रामीणों से सीधे बातचीत कर सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जमीनी स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं के बारे में जाना और अधिकारियों के इनके निराकरण के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्राम लाहोद में 52 करोड़ 41 लाख रुपए लागत के 46 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।
इनमें 39 करोड़ 31 लाख रुपए लागत के 21 कार्यों का लोकार्पण और 13 करोड़ रुपए से अधिक के 25 कार्यों का भूमिपूजन शामिल हैं। इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, संसदीय सचिवद्वय शकुंतला साहू एवं चंद्रदेव राय, कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
https://www.youtube.com/watch?v=_GpFVWLNles
मुख्यमंत्री ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में आम नागरिक की सहूलियत के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। इनमें लाहोद में विद्युत वितरण केन्द्र एवं स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की घोषणा, लवन नगर पंचायत में खेल परिसर का निर्माण, कसडोल के बलार बांध का नामकरण पूर्व मंत्री कन्हैया लाल शर्मा के नाम पर करने की घोषणा की।
इसी प्रकार उन्होंने पुटपुरा-घिरघोला-दौनाझर मार्ग लंबाई 3.20 कि.मी. (पुल-पुलिया सहित) का निर्माण, चिरचिदा से कसियारा मार्ग लंबाई 2.55 किमी का मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माण कार्य, खटियापाटी में मल्लिन नाला पर पुल निर्माण कार्य, प्राथमिक शाला हरदी का पूर्व माध्यमिक शाला में उन्नयन कार्य, शासकीय हाई स्कूल ग्राम खर्री एवं देवरीकला में भवन निर्माण, लवन व लाहोद में अधोसंरचना विकास हेतु 40-40 लाख स्वीकृत किए जाने की घोषणा, कसडोल शहर की फोरलेन सड़क पर डिवाइडर निर्माण और विद्युतीकरण, डमरू उदवहन सिंचाई योजना की घोषणा की।
https://www.youtube.com/watch?v=AhF4MV5dd9s
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि गोधन न्याय योजना गौपालकों के लिए आय का जरिया बनी है। लोग अब पशुपालन की ओर आकर्षित हो रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों को चार किश्त में राशि का भुगतान किया जा रहा है। जिससे किसानो की आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है।
ग्राम लाहोद जिला बलोदा बाजार को मिली खुशियों की सौगात। गांव में खुलेगा आत्मानंद स्कूल। माननीय मुख्यमंत्री जी @bhupeshbaghel ने सुनी बच्चो की मन की बात @BalodaBazarDist @DPRChhattisgarh @RajMahilane @VishalManhare #BhetMulakat #BhupeshTuharDwar pic.twitter.com/DM3mScLbU5
— Rashmi Patel (@rashmipatel2210) December 22, 2022
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में किसानों की संख्या में वृद्धि होने के साथ साथ कृषि रकबा में भी बढ़ोत्तरी हुआ है। कृषि अब लाभ का व्यवसाय हो गया है। किसानों के आय में वृद्धि हुई है। गांवों में गौठान निर्माण किया गया है, जो आजीविका केंद्र के रूप मे विकसित हो रहे हैं।
विद्यार्थियों ने शिक्षिका का स्थानांतरण रद्द करने उठाई मांग
ग्राम पैजनी से आए छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री से की शिक्षिका का ट्रांसफर निरस्त करने की मांग
🟣 कसडोल विधानसभा के ग्राम लाहोद की भेंट-मुलाकात में मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel ने आवश्यक कार्यवाही हेतु कलेक्टर को किया निर्देशित #BhetMulakatUpdates pic.twitter.com/S2CE7dwQvh
— Bhupesh Online (@BhupeshOnline) December 22, 2022
भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में छात्र भेसराम पटेल और अन्य छात्रों ने पैजनी के स्कूल से स्थानांतरित शिक्षिका ममता राठौर के स्थानांतरण आदेश को निरस्त करने की मांग रखी। इस पर मुख्यमंत्री ने आवश्यक कार्रवाई हेतु कलेक्टर को निर्देशित किया है। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की कक्षा 7 वीं के छात्र कृष वर्मा ने बताया कि निःशुल्क अंग्रेजी शिक्षा से हम गरीब छात्रों को भी अच्छी एजुकेशन मिल पा रही है।
कसडोल विधानसभा के ग्राम लाहोद में श्रमिक अघनू कोसले के घर मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel ने किया भोजन
🟣 भोजन से पहले सीएम ने अघनू कोसले के घर के सामने स्थित जैतखाम पर पूजा-अर्चना की#BhetMulakatUpdates pic.twitter.com/Tyw3m17Eyk
— Bhupesh Online (@BhupeshOnline) December 22, 2022
उन्होेंने बताया कि उसने 3 डी प्रिंटर भी डिजाइन किया है। इसी तरह कक्षा 7वीं की छात्रा भूमि वर्मा ने अंग्रेजी में अपना परिचय बताते हुए कहा कि बेहतर पढ़ाई के साथ शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए अन्य गतिविधियों का नियमित संचालन स्कूल में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि महतारी दुलार योजना के तहत उन्हें 5 हजार रुपए प्रति वर्ष मिलता है।
सुपोषण योजना से सुधरी रेणु की सेहत
मुख्यमंत्री सुपोषण योजना की लाभान्वित ग्राम जुड़ा की रेणु ने बताया की इस योजना से मेरे स्वास्थ्य में पूर्ण रूप से सुधार हुआ है। गांव की अन्य महिलाएं भी इसका लाभ ले रही हैं, बच्चों को भी इसका लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने द्वारा नमक, शक्कर, चांवल, गैस सिलेंडर और मिट्टी तेल के बारे में पूछने पर खम्हरिया निवासी लिलेश्वरी डहरिया ने बताया कि उन्हें राशन, नमक, शक्कर नियमति रूप से मिल रहा है।
लाहोद में प्रेमलाल वर्मा ने मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel को बताया कि उन्हे कोरोना काल में मुर्गी पालन में बहुत नुकसान हुआ। एक एकड़ जमीन है, अभी भी बहुत दिक्कत हो रही है।
मुख्यमंत्री ने क्लेक्टर को समस्या के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।#BhetMulakat@BalodaBazarDist pic.twitter.com/7PWceYUBpa
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) December 22, 2022
लवण के मृत्युजंय पांडे ने बताया कि उन्हें धान की सभी किस्त की राशि मिल चुकी है। उन्होंने बताया कि गोधन न्याय योजना के तहत अब तक वे एक लाख रूपए का गोबर बेच चुके हैं। सारखोर की जावा बाई ने बताया कि वह गोबर बेचने के साथ ही साथ दूध भी बेचकर लाभ कमा रही हैं।
पलारी के किसान प्रेमलाल वर्मा ने बताया कि उसे मुर्गी पालन में कोरोना के समय बहुत नुकसान हुआ। एक एकड़ की जमीन है, अभी बहुत दिक्कत हो रही है। जिसे सुनकर मुख्यमंत्री ने क्लेक्टर को समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए।
किसान अघनू कोसले के घर किया भोजन
अघनू के निमंत्रण को भला कैसे मना करते मुख्यमंत्री
भेंट-मुलाकात हेतु @BalodaBazarDist के लाहोद पहुंचे मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने लघु कृषक और श्रमिक श्री अघनू कोसले के निमंत्रण को स्वीकार करते हुए उनके घर पर उनके साथ बैठकर भोजन किया।#BhetMulakat #BhupeshTuharDwar pic.twitter.com/eSG4jkHmkp
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) December 22, 2022
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्राम लाहोद के लघु कृषक और श्रमिक श्री अघनू कोसले के घर भोजन किया। मुख्यमंत्री ने उनके घर लाल भाजी, पालक भाजी, कुसुम भाजी, सिल-बट्टे में पिसे हुए टमाटर की चटनी, नवलगोल-मटर और आलू-भाटा-रखिया बड़ी का स्वाद लिया।
भोजन के उपरांत वे कोसले के परिवार के सभी सदस्यों से मिले और उन्हें उपहार भी दिए। मुख्यमंत्री बघेल ने अघनू कोसले के घर के सामने स्थित जैत-खंब की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।