अभिनेत्री साधना की आज जयंती
नज़र तुझ बिन मचलती है, मोहब्बत हाथ मलती है, चला आ मेरे परवाने वफ़ा की शमा जलती है। इन लाइनों की तरह ही रोशन हुईं थी अभिनेत्री साधना actress Sadhna। आज ही के दिन 2 सितम्बर 1941 को करांची में जन्मी चंचल शोख हसीना साधना की बात करें तो सबसे पहले जह़न में याद आती है उनकी प्यारी सी मुस्कान और उनका यूनिक स्टाइल।
संघर्ष के दिनों में उन्हें फिल्म ‘श्री 420’ के गाने ‘मुड़-मुड़ के ना देख मुड़-मुड़ के’ में ग्रुप डांसर में शामिल कर लिया गया। उनका यह संघर्ष तब खत्म हुआ जब कॉलेज में एक नाटक के दौरान उन्हें एक सिंधी फिल्ममेकर ने देखा और भारत की पहली सिंधी फिल्म ‘अबाना’ में शैला रामानी की छोटी बहन के लिए कास्ट किया गया।
साधना ने हार नहीं मानी और वह लगातार फिल्म स्टूडियो के चक्कर काटती रहीं। एक फिल्म मैगजीन में जब साधना की तस्वीर छपी, उनकी यह तस्वीर उनके लिए मील का पत्थर साबित हुई।
उनकी इस तस्वीर पर फिल्म निर्देशक शशधर मुखर्जी की नजर पड़ी। बस यही वो एक पल था जब साधना की किस्मत चमक गई।
साधना का माथा बड़ा था, इसलिए उन्हें जब फिल्मेकर शशधर मुखर्जी ने अपनी फिल्म में काम दिया तो उन्होंने साधना को हेयरस्टाइल बदलने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि हेयरस्टाइल ऐसी होनी चाहिए जो उनका बड़ा माथा छुपा दे।
तब साधना के हेयरस्टाइलिस्ट ने उनको उनकी कमजोरी छिपाने के लिए नई हेयरस्टाइल दी, तब वो हेयरस्टाइल उनका यूएसपी यानी खूबी बन गई। उस हेयरकट का नाम ही साधना कट हेयरस्टाइल रख दिया गया।
आज भी कई अभिनेत्रियां उनके यूनिक हेयरस्टाइल को कॉपी करती हैं। उन्होंने अपने करियर के उफान के दौर में फिल्म ‘लव इन शिमला’, ‘परख’, ‘असली नकली’, ‘हम दोनों’, ‘एक मुसाफिर एक हसीना’, एक फूल दो माली, वो कौन थी, ‘आरजू’ और ‘वक्त’ सहित ढेरों सुपरहिट फिल्में देकर साधना जमीन से आसमान तक पहुंच गईं और बन गई उस समय की टॉप स्टार। साधना शिवदसानी को ‘फिल्म लव इन शिमला’ के दौरान ही निर्देशक राम कृष्ण नय्यर से प्यार हो गया था।
उन दोनों की उम्र में लगभग 6 साल का अंतर था। उस समय साधना की उम्र 16 साल की थी, जबकि आर के नैयर 22 साल के रहे होंगे। साधना के परिवार वाले इन दोनों के रिश्ते से बिल्कुल खुश नहीं थे, इसलिए साधना ने फिल्म निर्देशक और एक्टर राज कपूर की मदद से परिवार के खिलाफ जाकर शादी कर ली।
साधना ने एक फिल्म गीता मेरा नाम का निर्देशन भी किया था। 80 के दौर में उन्होंने फिल्मों से किनारा कर लिया। जिंदगी के आखिरी दिनों में साधना अपनी संपत्ति के विवादों को लेकर चर्चा में रही। 25 दिसम्बर 2015 को मुम्बई में उनका 74 साल की उम्र में निधन हो गया।