थोक सब्जी बाजार अब लगेगा भिलाई नगर रेलवे
स्टेशन के पास गौठान के पीछे खाली जगह पर
भिलाई। दुर्ग जिले के सुपेला घड़ी चौक के पास स्थित आकाश गंगा थोक सब्जी मार्केट Akash Ganga Wholesale Vegetable Market जल्द ही नई जगह शिफ्ट होगा। इसके लिए भिलाई नगर रेलवे स्टेशन Bhilai Nagar Railway Station के पास बने गौठान के पीछे जगह भी तय कर दी गई है। यहीं पर नई मंडी का निर्माण कर थोक व्यापारियों को वहां शिफ्ट कर दिया जाएगा। कई तरह की परेशानियों के चलते ये फैसला लिया गया है।
व्यापारियों के अनुसार यह मांग 7 साल पुरानी है। इसके बावजूद अब तक किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया था। सबसे बड़ी समस्या यहां पर पार्किंग और कचरे की है। जिसकी वजह से थोक व्यापारी परेशान हैं।
इसके अलावा फुटकार व्यापारियों का भी यहां पर कब्जा बढ़ता जा रहा है। गंदगी के चलते ना सिर्फ मंडी के लोग, बल्कि आस-पास के इलाकों में भी भारी समस्या है। बताया जाता है कि आस-पास भी कई तरह के मार्केट हैं। जहां 10 हजार से ज्यादा लोग रोज आते हैं। ये सब्जी मार्केट प्रदेश की बड़ी सब्जी मंडियों में से एक है।
कलेक्टर ने काम जल्द करने के दिए हैं निर्देश
कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा 6 जुलाई को भिलाई नगर के दौरे पर गए थे। उन्होंने आकाश गंगा सब्जी मंडी का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने वहां के व्यापारियों से भी चर्चा की थी। व्यापारियों ने कलेक्टर को पूरी समस्या से अवगत कराया।
इस दौरान अपनी 7 साल पुरानी मांग को रखा था। उनकी मांग सुनकर कलेक्टर ने उपस्थित जोन कमिश्नर को सब्जी मंडी के 110 व्यापारियों के साथ मीटिंग कर जगह व प्लान तय करने का निर्देश दिया था।
इसके बाद व्यापारियों ने जोन आयुक्त के साथ बैठक की और भिलाई नगर स्टेशन के पास बने गौठान के पीछे पड़ी 6 एकड़ खाली जगह पर मंडी शिफ्ट करने की सहमति दी।
व्यापारियों की सहमति मिलने के बाद कलेक्टर ने निगम आयुक्त को जल्द से जल्द मंडी निर्माण के लिए टेंडर व अन्य प्रक्रिया को पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
तीन से चार माह में शिफ्ट हो जाएगी मंडी
कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा Collector Pushpendra Kumar Meena ने कहा कि गौठान के पास थोक मंडी के लिए जगह देख ली गई है। प्रशासन की सभी तैयारियां भी लगभग पूरी हो चुकी हैं। सब्जी मंडी के व्यापारियों से भी बात भी हो चुकी है। सभी इसके लिए तैयार हैं।
शिफ्टिंग में अभी कुछ समय लगेगा। हमारी कोशिश होगी की तीन से चार महीने में शिफ्टिंग हो जाए। फिलहाल आकाश गंगा सब्जी मंडी में साफ सफाई के निर्देश दिए गए हैं।
7 साल पुरानी मांग होगी पूरी
आकाश गंगा थोक विक्रेता संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अमृत कुकरेजा,Akash Ganga Wholesalers Association working president Amrit Kukreja ने बताया कि सब्जी मंडी को दूसरी जगह शिफ्ट करने की उनकी ये मांग 6-7 साल पुरानी है। यहां थोक व्यापारियों को व्यापार करने में काफी परेशानी हो रही है। जब यह मंडी बनी थी तो यहां 25 व्यापारी थे। आज यहां 110 थोक व्यापारी हैं।
इसके साथ ही यहां 70 प्रतिशत क्षेत्र पर फुटकर सब्जी विक्रेताओं ने कब्जा किया है। होल सेल का व्यापार करने में जगह की कमी से पार्किंग की समस्या हो रही है। नए कलेक्टर सब्जी मंडी का भ्रमण करने आए थे।
हमारी मांग को सुनकर उन्होंने आश्वासन दिया है कि कुछ ही महीनों के अंदर सब्जी मंडी को भिलाई नगर स्टेशन के पास खाली जगह पर स्थानांतरित कर दिया जाएगा। सभी व्यापारी इस पर सहमत हैं।
पार्किंग की बड़ी समस्या
थोक व्यापारी अमृत कुकरेजा का कहना है कि आकाश गंगा सब्जी मार्केट एक बड़े मार्केट के बीच है। यहां बड़ी गाड़ियों के आने में काफी परेशानी होती है। बड़ी गाड़ी आती हैं तो उनके पार्किंग के लिए जगह नहीं है।
सुबह-सुबह सराफा मार्केट में ट्रकें खड़ी कराई जाती हैं और मार्कट खुलने से पहले वहां से उन्हें हटाना पड़ता है। मंडी शिफ्ट होने से यह समस्या दूर हो जाएगी।
हाईवे के किनारे एक मात्र खाली जमीन
व्यापारी संघ का कहना है कि थोक सब्जी मंडी के लिए हाईवे के किनारे जगह होना बहुत जरूरी है। दुर्ग भिलाई ट्विन सिटी है।
ऐसे में हाईवे के किनारे भिलाई नगर रेलवे स्टेशन के पास पड़ी खाली जमीन एक मात्र विकल्प है। इस जमीन पर यदि थोक मंडी बन जाती है तो यह व्यापारियों के हित में काफी बड़ा फैसला होगा।
हर दिन तीन से चार हजार लोगों का होता है आना
थोक सब्जी मंडी में हर दिन 3-4 हजार लोगों की आवाजाही होती है। इसमें 30 प्रतिशत लोग थोक खरीददार और बाकी के चिल्लर रहते हैं।
इतनी संख्या में लोगों के आने से मंडी में सुबह और शाम को पैर रखने तक की जगह नहीं होती। सुबह के समय तो मंडी ट्रक और छोटे माल वाहकों सहित लोगों से खचाखच भरी रहती है।
ओडिशा तक होती है सप्लाई
आकाश गंगा सब्जी मंडी से सब्जी की थोक सप्लाई राज्य के दूसरे जिलों सहित ओडिशा राज्य तक होती है।
यहां से आलू, प्याज व दूसरी सब्जी की सप्लाई छत्तीसगढ़ के बालोद, बेमेतरा, धमतरी व दुर्ग जिले के धमधा, पाटन और आसपास के क्षेत्रों में की जाती है।
कचरे के लिए नहीं डंपिंग प्वाइंट
मंडी में हर दिन सड़ी गली सब्जी के साथ ही हरी सब्जी व उसकी मिट्टी का कचरा बड़ी मात्रा में इकट्ठा होता है। रोजाना सही तरीके से साफ सफाई न होने से यहां एक ही दिन में कचरे का अंबार लग जाता है।
जब कलेक्टर ने यहां का विजिट किया था तो दो दिन छुट्टी के चलते सफाई नहीं हो पाई थी। इससे बदबू और गंदगी वहां खड़ा होना मुश्किल हो रहा था। सफाई को लेकर कलेक्टर ने निगम अधिकारियों को फटकार लगाते हुए रोजाना सफाई के निर्देश भी दिए थे।
हर दिन 5-6 करोड़ का व्यापार
मंडी में 110 थोक व्यापारी और दो से ढाई सौ चिल्लर व्यापारी हैं। यहां रोजाना थोक व्यापारियों के 60-70 ट्रक और चिल्लर के 30-40 ट्रक सब्जी से लोड होकर आते हैं।
यहां रोजाना लगभग 5-6 करोड़ का व्यापार होता है। यदि थोक मंडी दूसरी जगह शिफ्ट हो जाएगी तो व्यापार करने में आसानी होगी।