हर दिन 5 हजार की जांच, 25 फीसदी बनेंगे स्थाई सैनिक
भिलाई। एक दिसंबर से शुरू होने जा रही अग्नि वीर भर्ती प्रक्रिया में दुर्ग में Agniveer Recruitment in Durg 45 हजार युवा शामिल होंगे। दुर्ग जिला प्रशासन ने उस हिसाब से तैयारी शुरू कर दी है। प्रतिदिन 5 हजार युवाओं की शारीरिक जांच की व्यवस्था की जा रही है।
एक दिसंबर से 13 दिसंबर तक पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में आयोजित अग्नि वीर भर्ती रैली की तैयारी को लेकर सोमवार 10 अक्टूबर को जिला प्रशासन ने बैठक रखी। इसमें विभागवार तैयारी की जिम्मेदारी दी गई। कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने स्पष्ट किया कि अभ्यर्थियों को किसी तरह की दिक्कत न हो, इस बात का खास ध्यान रखें।
अभ्यर्थियों को जरूरी सूचनाएं समय पर मिलती रहें, इसकी भी पुख्ता व्यवस्था करें। इसके बाद एक और बैठक शुक्रवार को रखी गई है। जिस विभाग को जो जिम्मेदारी दी गई है उसे लेकर उनके द्वारा की जाने वाली व्यवस्था की जानकारी रखी जाएगी।
सोमवार की बैठक में कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा, अपर कलेक्टर अरविन्द एक्का, एडिश्नल एसपी ग्रामीण अनंत कुमार साहू, जिला पंचायत सीईओ अश्वनी देवांगन, कर्नल एस रमेश सेना, आरके कुर्रे , जिला शिक्षा अधिकारी अभय जयसवाल, आरआई पुलिस लाइन रमेश चंद्रा, आरआई यातायात अनिश सारथी उपस्थित रहे।
भर्ती के लिए शैक्षणिक पात्रता, जानिए
अग्निवीर जनरल ड्यूटी :- कक्षा 10वी 45% अंकों के साथ पास होना चाहिये एवं कक्षा 10वी में प्रत्येक विषय मे 33 अंक होना चाहिए। और यदि बोर्ड ग्रेडिंग प्रणाली को फॉलो करता है तो व्यक्तिगत सभी विषयों में डी ग्रेड ( 33-40) या सभी का कुल सी 2 ग्रेड होना चाहिए।
अग्निवीर टेक्नीकल :- कक्षा 12वी/ इंटरमीडिएट पीसीएम ( फिजिक्स, केमिस्ट्री, गणित और अंग्रेजी ) विषय के साथ पास होना चाहिये एवं कक्षा 12वी/ इंटरमीडिएट मे कुल 50 प्रतिशत और प्रत्येक विषय में 40 अंक होना चाहिये।
अग्निवीर क्लर्क : – उम्मीदवार को किसी भी स्ट्रीम ( कला, वाणिज्य, विज्ञान) में कुल मिलाकर न्यूनतम 60% अंक और प्रत्येक विषय में न्यूनतम 50% के साथ कक्षा 10+2 / इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए एवं कक्षा 12वीं में अंग्रेजी और गणित / अकांउट / बुक कीपिंग में 50% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
अग्निवीर ट्रेड्समैन :- 8वी कक्षा सामान्य पास होना चाहिये कक्षा 8वी मे कोई स्थायी प्रतिशत की शर्त लागू नही है पर कक्षा 8वी मे प्रत्येक विषय मे 33 अंक होना चाहिए।
तीनों सशस्त्र सेनाओं के लिए होगी भर्ती की प्रक्रिया
अग्निपथ एक नई सेना भर्ती योजना है। जिसमें तीन भारतीय सशस्त्र सेनाओं (आर्मी, नेवी और एयर फ़ोर्स) में युवा 4 वर्षों के लिए सेवा दे सकेगें। अग्निपथ योजना के अंतर्गत भर्ती हुए युवाओं को ‘अग्निवीर’ कहा जाएगा।
अग्नि वीर के तौर पर भर्ती हुए 75% अग्नि वीरों को 4 साल बाद सेवानिवृत्त कर दिया जाएगा एवं 25 प्रतिशत अग्नि वीरों की सेवा को स्थायी सैनिक के रूप में आगे बढ़ाया जाएगा। इसके लिए प्रशानिक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई है।