नक्सलियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, जंगल से लगी
चेक पोस्ट पर वाहन जांच कर रहे थे दोनों आरक्षक
राजनांदगांव। राजनांदगांव में महाराष्ट्र सीमा के पास सोमवार 20 फरवरी की सुबह बड़ी नक्सली घटना सामने आई है। नक्सली हमले में पुलिस के दो जवान शहीद हो गए हैं, पूरा मामला राजनांदगांव जिले के बोरतलाव थाना इलाके का है, जहां बोरतलाव थाने से लगे गोंदिया महाराष्ट्र बॉर्डर पर स्थित चेक पोस्ट पर ड्यूटी के दौरान अचानक जंगल से पहुंचे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी।
राजनांदगांव जिले के बोरतालाब थाना क्षेत्र के समीप नक्सली हमले में 2 जवानों की शहादत का समाचार दुखद है। हमारे जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।
ईश्वर उनके परिवारों को शक्ति दे। हम सब साथ हैं। ओम् शांति:
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 20, 2023
हमले में दो जवान शहीद हो गए है, जिसमें जवानों की पहचान राजेश हवलदार और ललित आरक्षक के रूप में हुई है।शहीद जवानों में प्रधान आरक्षक राजेश सिंह डोंगरगढ़ और आरक्षक ललित समरत दंतेवाड़ा के रहने वाले बताए जा रहे है,दोनों जवान बोरतलाव थाने में तैनात थे।
Also read:नक्सलियों ने पूर्व सरपंच को गला रेतकर मारा, सात दिनों में तीन की ले ली जान
डीएसपी नक्सल ऑपरेशन अजीत ओंगरे ने बताया कि सुबह लगभग आठ से 8.30 बजे के करीब जवानों को बोरतलाव थाना इलाके के बोरतलाव गोंदिया बॉर्डर पर मोबाइल चेक पोस्ट लगाया गया था।
नक्सली कमजोर पड़ रहे हैं, हमारे बहादुर जवान उनकी मांद में घुसकर हमला करते हैं, इसलिए बौखलाहट में ऐसे कायराना हरकत को अंजाम दिया है।
हमारे जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।
— Tamradhwaj Sahu (@tamradhwajsahu0) February 20, 2023
खबर के मुताबिक यहां वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान अचानक नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में दो जवान शहीद हो गए, नक्सलियों द्वारा मोटरसाइकिल को भी आग के हवाले किया गया है। वहीं इसकी सूचना मिलते ही अतिरिक्त बल को मौके के लिए रवाना किया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल नक्सली कितनी की संख्या में थे और घटनाक्रम को किस तरीके से अंजाम दिया गया, इसकी जानकारी पुलिस द्वारा जुटाई जा रही है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नक्सली हिंसा में दो जवानों की शहादत पर दुख प्रकट किया है। उन्होंने नक्सली हमले की घटना की कड़ी निंदा की है। बघेल ने शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा है कि पुलिस जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।
बीजेपी नेता एवं पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने नक्सली हमले को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर हमला बोला है। राजेश मूणत ने हमला करते हुए लिखा कि नक्सलियों का उत्पात जारी है। राजनांदगांव के बाद बीजापुर, भैरमगढ़ में भी एक प्रधान आरक्षक की हत्या की सूचना से मन द्रवित है। ईश्वर जवान की आत्मा को शांति दे। उन्होंने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि अब तो मान लीजिए, आपने नक्सलियों का हौसला बढ़ाया है।