भेंट मुलाकात के दूसरे दिन ताबड़तोड़ दौरा, मौके पर
भुगतान व समस्याओं के समाधान के साथ कार्रवाई भी
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 5 मई गुरुवार को बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों का शुभारंभ किया और कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। मुख्यमंत्री ने मौके पर शिकायतों का निराकरण किया और लापरवाही पाये जाने पर एक अफसर को निलंबित करने निर्देश जारी भी किए। उन्होंने पहली बार राजधानी के बाहर से गोधन न्याय योजना की राशि जारी की।
मुख्यमंत्री बघेल ला आशीर्वाद देंत हों, बघेल
बहुत बने हे,आज तुरन्त मोर काम हो गे हे
डौरा में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में 67 वर्षीय बुजुर्ग महिला कबिलासो उस वक्त भावुक हो गईं जब उनकी मांग पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अभी इसी वक्त बुजुर्ग महिला का राशन कार्ड बनाकर दीजिये। मुख्यमंत्री के निर्देश पर आधे घँटे के भीतर ही महिला का राशनकार्ड बन गया। मुख्यमंत्री ने राशनकार्ड देते हुए बुजुर्ग महिला से पूछा अब तो खुश हो दाई।
मुख्यमंत्री के इतना कहते ही कबिलासो भावुक हो उठी और अपने दोनों हाथ आशीर्वाद देने के लिए मुख्यमंत्री के सर पर रख दिये। कबिलासो ने कहा कि-मुख्यमंत्री बघेल ला आशीर्वाद देंत हों,बघेल बहुत बने हे,आज तुरन्त मोर काम हो गे हे। मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता देखते ही चौपाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठी।
10 वीं एवं 12 वीं में प्रदेश के 10-10 टॉपर
को हेलीकॉप्टर से कराएंगे छत्तीसगढ़ की सैर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 5 मई गुरुवार को बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के राजपुर में आयोजित प्रेस वार्ता में 10वीं और 12वीं की परीक्षा में जिले में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को हेलीकॉप्टर की सवारी कराने और गोबर खरीदी के बाद अब गौ मूत्र की खरीदी प्रारंभ करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि गौ मूत्र से दवाईयां बनाई जाएगी, इससे महिलाओं और ग्रामीणों को आय का एक और जरिया मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र को प्रोत्साहित करने के लिए 10वीं और 12वीं की परीक्षा में जिले में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को हेलीकॉप्टर राइड कराएंगे, जिससे अन्य छात्र-छात्राएं भी प्रोत्साहित हों और उनके सपनों को उड़ान मिले। दसवी-बारहवी के प्रदेश व जिला टॉपर्स को मुख्यमंत्री टॉपर्स चॉपर राइड से अनूठी अभिप्रेरणा मिलेंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 4 मई को मैंने सामरी विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण के दौरान तीन आत्मानंद इंग्लिश माध्यम स्कूलों का भी निरीक्षण किया। इन स्कूलों में विद्यार्थियों से बात करके मुझे लगा कि विद्यार्थियों में बहुत प्रतिभा है आवश्यकता है तो सिर्फ उन्हें मजबूत प्रेरणा देने की।
उन्होंने कहा कि बहुत जल्दी दसवी और बारहवीं कक्षाओं के परिणाम घोषित होने वाले हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि अगर हमारे विद्यार्थियों को कोई अनूठी प्रेरणा मिलेगी, कोई अनूठा प्रतिफल निर्धारित होगा तो उनमें सफलता अर्जित करने की अभिप्रेरणा का स्तर और भी बढ़ जायेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने जब हेलीकॉप्टर से लैंड किया तो देखा, बहुत से बच्चे और परिपक्व उम्र के लोग भी हेलीकॉप्टर को देखकर बहुत उत्साहित और कौतुहल में थे। उनकी आंखों की चमक बता रही थी कि उनमें हेलीकॉप्टर के प्रति कितना आकर्षण है।
इसलिये मैने यह निर्णय लिया है कि कक्षा दसवीं एवं बारहवीं में प्रदेश के टॉप टेन विद्यार्थियों के साथ साथ जिले के दसवी एवं बारहवी के टॉपर विद्यार्थियों को रायपुर आमंत्रित करके उनका सम्मान किया जाये तथा उन्हें हेलीकॉप्टर की राइड कराई जाये।
हवाई यात्रा करना एक ऐसी इच्छा है जो छोटे बच्चे से लेकर बड़े बूढों तक में विद्यमान रहती है। मुझे विश्वास है कि हेलीकॉप्टर राइड करने से बच्चों के मन में जीवन के आसमान में भी ऊँची उड़ान भरने की आकांक्षा जागेगी और वे अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये अपनी प्रतिमा को और भी प्रखर बनायेंगे।
गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को
किया 10.70 करोड़ रूपए का भुगतान
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार 5 मई को बलरामपुर जिले के राजपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान गोधन न्याय योजना के तहत पशुपालक ग्रामीणों, गौठानों से जुड़ी महिला समूहों और गौठान समितियों को 10 करोड़ 70 लाख रूपए की राशि ऑनलाइन जारी की।
इस राशि में 16 अप्रैल से 30 अप्रैल तक राज्य के गौठानों में पशुपालक ग्रामीणों, किसानों, भूमिहीनों से गोधन न्याय योजना के तहत क्रय किए गए गोबर के एवज में 2.34 करोड़ रूपए भुगतान तथा गौठान समितियों को 5.04 करोड़ और महिला समूहों को 3.32 करोड़ रूपए की लाभांश राशि शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि गोधन न्याय योजना देश-दुनिया की इकलौती ऐसी योजना है, जिसके तहत छत्तीसगढ़ राज्य के गौठानों में 2 रूपए किलो की दर से गोबर की खरीदी की जा रही है। गौठानों में 15 अप्रैल तक खरीदे गए गोबर के एवज में गोबर बेचने वाले ग्रामीणों को 136.22 करोड़ रूपए का भुगतान भी किया जा चुका है।
आज गोबर विक्रेताओं को 2.34 करोड़ रूपए का भुगतान होने के बाद यह आंकड़ा बढ़कर 138.56 करोड़ रूपए हो गया है। गौठान समितियों को भी अब तक 54.53 करोड़ रूपए तथा महिला स्व-सहायता समूहों 35.66 करोड़ रूपए राशि लाभांश का भुगतान किया जा चुका है।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने आज गौठान समितियों को 5.04 करोड़ तथा स्व-सहायता समूह को 3.32 करोड़ रूपए के भुगतान किये। इसके बाद यह आंकड़ा बढ़कर क्रमशः 59.57 करोड़ एवं 38.98 करोड़ रूपए हो गया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप गौठानों को रूरल इण्डस्ट्रियल पार्क के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां आयमूलक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए तेजी से कृषि एवं वनोपज आधारित प्रसंस्करण इकाईयां स्थापित की जा रही हैं।
प्रथम चरण में राज्य के 161 गौठानों में तेल मिल तथा 197 गौठानों में दाल मिल स्थापित किए जाने की कार्ययोजना पर अमल शुरू कर दिया गया है। अब तक 38 गौठानों में तेल मिल एवं 91 गौठानों में दाल मिल की स्थापना की जा चुकी है।
गोधन न्याय योजना से 2 लाख 11 हजार से अधिक ग्रामीण, पशुपालक किसान लाभान्वित हो रहे हैं। गोबर बेचकर अतिरिक्त आय अर्जित करने वालों में 45.19 प्रतिशत संख्या महिलाओं की है। इस योजना से एक लाख 18 हजार से अधिक भूमिहीन परिवार लाभान्वित हो रहे हैं।
भू-अर्जन लापरवाही पर गिरी
गाज, सुप्रिंटेंडेंट इंजीनियर सस्पेंड
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार 5 मई को बलरामपुर जिले के रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र के सनावल में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान जनता की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की।
उन्होंने कन्हर अंतर्राज्यीय परियोजना के अंतर्गत भू-अर्जन प्रकरणों के त्वरित निराकरण में लापरवाही बरतने के कारण कार्यपालन अभियंता कार्यालय अधीक्षण अभियंता श्याम बरनई परियोजना मण्डल अम्बिकापुर उमाशंकर राम को निलंबित कर दिया।
मुख्यमंत्री ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इस महत्वाकांक्षी सिंचाई परियोजना के लिए अपनी जमीन देने वाले किसानों के हितों की रक्षा सर्वोपरि है, इस कार्य में लापरवाही कतई बर्दाश्त नही की जाएगी।
निलंबित अवधि में उमा शंकर राम का मुख्यालय कार्यालय मुख्य अभियंता मिनीमाता हसदेव (बांगो) परियोजना बिलासपुर निर्धारित किया गया है।
मुख्यमंत्री ने राजपुर में दी 31 करोड़
रूपए के विकास कार्याें की सौगात
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार 5 मई को भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के राजपुर में 31 करोड़ रुपये से अधिक के 20 विकास कार्यों की सौगात दी।
इन कार्याें में सामरी विधानसभा क्षेत्र में लगभग साढ़े छब्बीस करोड़ रुपये की लागत के 18 विकास कार्याें का शिलान्यास और साढ़े चार करोड़ रुपये के लागत के 2 विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल हैं। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने गुरुवार को जिन कार्याें का शिलान्यास किया उनमें सामरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विकासखंड शंकरगढ़ में नवीन आईटीआई छात्रावास भवन निर्माण के लिए 105.480 लाख रूपये, एकल ग्राम नलजल प्रदाय योजना के तहत 572.87 लाख रूपए की लागत से उधवाकठरा, ककना, अमड़ीपाराण् इंदाकोना नलजल प्रदाय योजनाएं शामिल हैं।
इसी प्रकार रेटोफिटिंग नलजल प्रदाय योजना के तहत 826.64 लाख रूपए की लागत से शाहपुर, श्रीकोट, मदगुरी, भुलसीकला, बरियों में नलजल प्रदाय योजना शामिल हैं। वहीं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अंतर्गत 303 लाख रूपए की लागत से 9 विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया।
इनमें राजपुर, कुसमी, शंकरगढ़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 10 बिस्तरीय आईसोलेशन वार्ड, शंकरगढ़ के भुवनेश्ववर में नवीन उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन, राजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 01 नग 2 एफ-टाईप क्वार्टर, राजपुर, शंकरगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 20 बिस्तरीय वार्ड, विकाखण्ड कुसमी के हिर्री और इदरीपाठ में नवीन उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन का शिलान्यास किया गया।
आदिवासी विकास आदिम जाति कल्याण अंतर्गत 325.520 लाख रूपए लागत से आदिवासी कन्या आश्रम सबाग और धंधापुर में भवन निर्माण, छत्तीसगढ़ स्टेट वायर हाउसिंग कार्पाेरेशन, के अंतर्गत 593.425 लाख रूपए लागत से राजपुर में 5400 मीटरिक टन क्षमता गोदाम निर्माण, कुसमी में 3600 मीटरिक टन क्षमता गोदाम निर्माण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, के अंतर्गत 27.80 लाख रूपए की लागत से पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास कुसमी का भवन संबंधित कार्य शामिल हैं।
इसके साथ ही प्री मै. बालक छात्रावास राजपुर का भवन उन्नयन कार्य, प्री. मै. बालक छात्रावास राजपुर कैम्पस के साथ ही लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत 139.35 लाख रूपए लागत से 2 कार्यों का शिलान्यास किया गया। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने जिन विकास कार्याें का लोकार्पण किया उनमें छत्तीसगढ़ स्टेट वायर हाउसिंग कार्पाेरेशन के अंतर्गत 346.535 लाख रूपए की लागत से निर्मित एक कार्य, लोक निर्माण विभाग अंतर्गत 105.480 लाख रूपए लागत से एक निर्माण कार्य शामिल है।