बीएसपी प्रवर्तन विभाग की बड़ी कार्रवाई
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवा विभाग के इंफोर्समेंट यूनिट ने शनिवार 4 फरवरी सुबह-सुबह बड़ी कार्रवाई की। यहां सिविक सेंटर स्थित मिराज सिनेमा परिसर का 6 करोड़ से ज्यादा बकाया था।
कोर्ट में मामला गया लेकिन संचालक हारने के बावजूद भुगतान नहीं कर रहा था। शनिवार सुबह बीएसपी प्रवर्तन विभाग की टीम ने जिला व पुलिस प्रशासन की टीम लेकर पहुंची औऱ पूरे परिसर को सील कर दिया।
सुबह कार्यपालक मजिस्ट्रेट ढाल सिंह बिसेन व भारी पुलिस बल की उपस्थिति में सिविक सेंटर स्थित मिराज सिनेमा परिसर व लाइफ फिटनेस जिम सेंटर को सील किया गया। जानकारी के मुताबिक भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन को मिराज सिनेमा प्रबंधन को ₹ 6 करोड़ 92 लाख के अतिरिक्त लगभग 09 लाख रुपए का भुगतान भिलाई इस्पात संयंत्र को करना था।
Also read:बिग बी को भाया छत्तीसगढ़ के मिलेट्स का जायका, भूपेश का जताया आभार
इस मामले को लेकर न्यायालय में भी प्रकरण विचाराधीन था न्यायालय व बीएसपी के संपदा न्यायालय में भी मिराज सिनेमा प्रबंधन केस हार चुका है। Miraj cinema owner was sitting pressing more than six crores of BSP, sealed early in the morning
इसके बाद सुबह भारी पुलिस बल की उपस्थिति में इंफोर्समेंट विभाग ने मिराज सिनेमा परिसर के सभी यूनिट व उसी परिसर में संचालित लाइफ फिटनेस जिम सेंटर को भी सील कर दिया।
इस कार्रवाई के दौरान बीएसपी प्रवर्तन विभाग के प्रमुख के के यादव व उनकी टीम के अलावा बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र बंछोर व महासचिव परविंदर सिंह भी मौजूद थे।
मिराज सिनेमा प्रबंधन ने कार्रवाई को बताया गलत
इधर मिराज सिनेमा के ओनर रजत सुराना ने बताया बीएसपी मनमाने तरीके से कार्रवाई कर रहा है। उसने तीन चार साल पहले अचानक लीज रेंट को लगभग 50 गुना बढ़ा दिया था। इसके विरोध में वो ही नहीं सिविक सेटर के कई व्यापारी न्यायालय की शरण में गए।
इसके बाद उनके सहित 14 लोगों ने जिला मजिस्ट्रेट के अपील भी लगाई थी। इस अपील पर 27 मार्च को सुनवाई थी। इसकी सूचना भी बीएसपी के अधिकारियों को 18 फरवरी को दी गई थी। रजत का कहना है कि यदि बीएसपी को कार्रवाई ही करनी थी तो पूरे लोगों पर करती, केवल एक पर कार्रवाई करना ये दर्शाता है कि उन्होंने पूरी तरह से गलत कार्रवाई की है।
बीएसपी के 120 सदस्यों की टीम थी
इस कार्रवाई में नगर सेवा विभाग मे प्रवर्तन विभाग,भूमि अनुभाग,आवास अनुभाग,विद्युत विभाग,जनरल सेक्शन सिविल अनुभाग,अग्निशमन विभाग,मेडिकल विभाग,जनसंपर्क विभाग,एवं जन स्वास्थ्य विभाग के लगभग 120सदस्यीय टीम , जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारियो-जवानों के साथ मिराज सिनेमा (पूर्व नाम गीत सिनेमा) परिसर पर पहुंचे।
वहाँ उपस्थित सिनेमा कर्मचारियों को परिसर से बाहर निकलने कहा तथा सिनेमा के तीनो स्क्रीन (थिएटर) को सील किया एवं मुख्य दरवाजे को भी सील किया गया,वही इस परिसर के भुतल जिसमे एक जिम संचालित है इस परिसर को भी मौजूद कर्मचारियों और जिम मे मौजूद आम लोगो को बाहर निकाल कर पूरे परिसर को सील बंद कर दिया गया।
इस कार्यवाही मे किसी भी प्रकार के कोई भी सामान की जप्ती नहीं की गई अपितु पूरे परिसर को न्याययिक मजिस्ट्रेट के निर्देशानुसार सील कर किसी भी प्रकार की व्यवसायिक गतिविधियों को तत्काल प्रभाव से रोका गया। इस कार्यवाही मे महिला थाना की प्रभारी एवं दो अन्य प्रभारी मौजूद थे।
इस कार्रवाई के दौरान अग्निशमन विभाग का आपात वाहन,भिलाई इस्पात संयंत्र के चिकित्सा विभाग का चिकित्सीय कर्मचारी के साथ एम्बुलेंस पूरे कार्यवाही के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए मौजूद रहा।
बीएसपी प्रबंधन ने बताया-न्यायालय में मिराज की हार
बीएसपी प्रबंधन के मुताबिक जिला प्रशासन के कार्यपालक मजिस्ट्रेट बिसेन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सम्पदा न्यायलय द्वारा पारित डिकरी आदेश का क्रियान्वयन प्रवर्तन विभाग द्वारा सभी विभागों की सहायता से किया गया। मिराज (गीत ) सिनेमा के खिलाफ कई वर्षो से लगभग 6.92 करोड़ बकाया था, जिसका भुगतान मिराज सिनेमा द्वारा लंबे समय से नही किया जा रहा था ,जिसकी सुनवाई मान सम्पदा न्यायलय मे हुआ,न्यायालय का फैसला मिराज के पक्ष मे न होने पर आज की बेदखली की कार्यवाही की गई।