साउथ के फेमस एक्टर नागार्जुन ने 26 नवंबर को फैंस को गुड न्यूज दी। उन्होंने अपने छोटे बेटे अखिल अक्किनेनी की सगाई का ऐलान किया। परिवार में छोटी बहू जैनब रावदजी का स्वागत किया। हर कोई जानना चाह रहा है कि जैनब कौन हैं और क्या करती हैं। आइये आपको बताते हैं सबकुछ।
जानकारी के मुताबिक, Zainab Ravdjee उद्योगपति जुल्फी रावदजी की बेटी हैं। कथित तौर पर उनका कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री (निर्माण उद्योग) में नाम है। उनके बेटे जैन रावदजी ZR रिन्यूएबल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर के तौर पर काम करते हैं।
पेंटिंग के लिए फेमस हैं जैनब
View this post on Instagram
जैनब रावदजी आर्टिस्ट हैं और इंडिया के अलावा दुबई और लंदन में उनकी लाइफ बीती है, जहां वो क्रिएटिविटी और कल्चर को एकसाथ लाई हैं। वो अपनी शानदार पेंटिंग्स के लिए जानी जाती हैं। उनके काम को हैदराबाद में ‘रिफ्लेक्शन’ सहित गई एग्जीबिशन में दिखाया जा चुका है।
कुछ साल पहले हुई थी जैनब और अखिल की मुलाकात
जैनब और अखिल अक्किनेनी की मुलाकात कुछ साल पहले हुई थी। देखते ही देखते दोनों को प्यार हो गया और अब वो अपने रिश्ते को पति-पत्नी का नाम देने जा रहे हैं। शादी की डेट्स को लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई हैं। लेकिन कहा जा रहा है कि दोनों अगले साल सात फेरे लेंगे।
4 दिसंबर को होगी नागा चैतन्य की शादी
फिलहाल, सात दिन बाद, 4 दिसंबर को नागार्जुन के घर में शहनाई गूंजने वाली है। उनके बड़े बेटे नागा चैतन्य की शादी हो रही है। वो शोभिता धुलिपाला संग सात फेरे लेंगे। दोनों कई साल से एक-दूसरे के साथ हैं।