राज्य युवा महोत्सव 2023,रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा
और बस्तर संभाग के राऊत नाचा दलों ने दी अपनी सहभागिता
रायपुर। राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर में 28 से 30 जनवरी तक आयोजित राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में राऊत नाचा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। ओपन मंच में आयोजित इस प्रतियोगिता में 14 वर्ष से अधिक और 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के राउत नाचा दलों ने भाग लिया।
राऊत नाचा प्रतियोगिता में रायपुर,दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर संभाग के लोक कलाकारों ने बढ़-चढ़ कर अपनी सहभागिता निभाई। सरगुजा संभाग से आये कोरिया जिले के राऊत नाचा दल ने राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं पर आधारित दोहा गाने पर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी।
'छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय युवा महोत्सव-2023' में दिखा गजब का उत्साह#राज्य_स्तरीय_युवा_महोत्सव #Chhattisgarh #युवामहोत्सव #YuvaMahotsav pic.twitter.com/vPt5NQDFRU
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) January 28, 2023
सभी दलों को मंच में अपनी-अपनी प्रस्तुति देने के लिए 15 मिनट निर्धारित समय दिया गया। निर्णायक मण्डल द्वारा प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा बाद में की जाएगी। प्रतियोगिता में ग्राम देवरी आरंग जिला रायपुर निवासी परसराम यादव आकर्षण का केंद्र रहे।
जो 75 वर्ष की उम्र में भी राउत नाचा में अपना दमखम दिखाया। आयोजकों ने प्रतियोगिता की समाप्ति के बाद सभी दलों को अपनी कला को दिखाने अवसर प्रदान किया। सभी नृत्य दलों ने इस मिले अवसर पर पूरे जोश और उत्साह के साथ डांस किया जिसका दर्शकों ने जमकर लुत्फ उठाया।
बुजुर्ग परसराम ने दिखाया अपना दमखम
रायपुर राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में राउत नाचा की प्रतियोगिता में रायपुर जिले के विकासखण्ड आरंग के ग्राम देवरी निवासी 75 वर्षीय दरसराम यादव ने राऊत नाचा में अपना दमखम दिखाया। उन्होंने अपनी कला के उत्कृष्ट प्रदर्शन से उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया।
राउत नाचा की प्रतियोगिता में उनका उत्साह देखते ही बनता था। उनकी कला को देखकर दर्शक और युवा वर्ग आश्चर्य चकित हुए। यादव ने बताया कि वे 10 वर्ष की आयु से लगातार नृत्य कर रहे हैं। गांव में भी उनके साथ 5-6 हमउम्र साथी अभी भी डांस करते हैं।
उल्लेखनीय है कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा साइंस कॉलेज मैदान में 28 से 30 जनवरी तक राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें संभाग से आए प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।