पारंपरिक ढंग से हुआ स्वागत, वरिष्ठ
नेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नवा रायपुर में कांग्रेस का 85वें राष्ट्रीय महाधिवेशन में शामिल होने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी शुक्रवार 24 फरवरी की दोपहर रायपुर पहुंच गए। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर सीएम भूपेश बघेस समेत पार्टी के अन्य दिग्गज नेताओं ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी का गमजोशी के साथ स्वागत किया।
कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन में भाग लेने के लिए रायपुर पहुंचने पर CPP चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी जी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री @RahulGandhi का स्वागत करते श्री @bhupeshbaghel, श्री @ashokgehlot51, श्री सुखविंदर सिंह सुखू और वरिष्ठ नेतागण। pic.twitter.com/fbRtV5TvUp
— Congress (@INCIndia) February 24, 2023
ढोल नगाड़े के साथ उनका स्वागत किया गया। सांस्कृतिक दल की टीम ढोल नगाड़े पर नृत्य कर उनका स्वागत किया। अधिवेशन में शामिल होने रायपुर पहुंचे कांग्रेस के दिग्गज नेता जयराम रमेश ने कहा कि अधिवेशन में सब्जेक्ट कमेटी की भी बैठक होगी। इसमें छह प्रस्ताव को तैयार किया गया है। उसको मंजूरी दी जाएगी।
Also read:सीडब्ल्यूसी का नहीं होगा चुनाव, अध्यक्ष करेंगे फैसला
आज करीब दो घंटे तक कन्वेंशन हॉल में चली सीडब्ल्यूसी की बैठक में सभी ने खुलकर चर्चा की। पार्टी के संविधान में महत्वपूर्ण संशोधन किया गया है। करीब 16 प्रावधानों में से 32 नियमों में संशोधन का प्रस्ताव को लेकर विचार किया गया है। वहीं निर्णय लिया गया कि सभी वर्गों के लिए कांग्रेस पार्टी प्रतिनिधित्व करेगी। इसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित 45 सदस्य मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel जी ने स्टीयरिंग कमेटी की बैठक से पूर्व सभी सदस्यों का स्वागत किया। #INCPlenaryInCG pic.twitter.com/3wKJdDhzAH
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) February 24, 2023
अधिवेशन स्थल पर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के नवा रायपुर पहुंचने का सिलसिला शुरू है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, महासचिव केसी वेणुगोपाल समेत अन्य सदस्यों का राजकीय पटका पहनाकर सम्मान किया।