टाउनशिप में नए उद्यान की आधारशिला रखी गई
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र bhilai steel plant के इस्पात नगरी में भिलाई क्लब के सामने एवं जयंती स्टेडियम के मध्य रिक्त भूमि पर प्रस्तावित रेल सेल स्वर्ण जयंती उद्यान की 6 जुलाई बुधवार को निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने आधारशिला रखी। आजादी के अमृत महोत्सव और आइकाॅनिक वीक के तहत इस पार्क की आधारशिला रखी गई है।
इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक प्रभारी (कार्मिक एवं प्रशासन) के के सिंह, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) ए के भट्टा,कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डाॅ ए के पंडा, कार्यपालक निदेशक (खदान) तपन सूत्रधार तथा कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) एस मुखोपाध्याय सहित मुख्य महाप्रबंधकगण एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगणों ने मिलकर 75 पौधों का रोपण किया।
स्केटिंग रिंक और फूड कोर्ट भी होगा यहां
रेल सेल स्वर्ण जयंती उद्यान भिलाई इस्पात संयंत्र और भारतीय रेलवे के सुदीर्घ संबंधों को प्रदर्शित करेगा। यह पार्क भिलाई और रेलवे की मित्रता के पहचान के रूप में जाना जायेगा। इस पार्क में एक तरफ स्केटिंग रिंक बनेगा जिसमें बच्चे आकर सुबह शाम स्केटिंग कर सकेंगे। भिलाई में यह अपने आप का पहला स्केटिंग रिंक होगा जो कि अभी कहीं पर भी नहीं बना है वहीं दूसरी तरफ एक फूड कोर्ट स्थापित किया जायेगा ताकि पार्क में आने वाले परिवार वहां पर उसका आनंद उठा सकते है।
मिनी रेलवे स्टेशन में होगा पुराना भाप वाला इंजन
इस पार्क में एक छोटा सा मिनी रेलवे स्टेशन बनेगा जिसमें पुराना रेलवे का भाप वाला इंजन रखा जाएगा। वहां पर कई छोटी-छोटी बगिया भी बनायी जायेंगी जहां बच्चे खेल सकते हैं। स्टेशन के प्रारूप की तरह ही इसका भी प्रारूप रहेगा और इस पूरे पार्क में एक छोटी सी टाॅय ट्रेन भी चलाना प्रस्तावित है।
पार्क में फिटनेस लवर्स के लिए एक फिटनेस स्थल और पैदल चलने वालों के लिए वाॅक-ट्रैक भी बनाने की योजना है। इसके साथ ही एक डांसिंग जोन भी बनाया जाएगा। इस उद्यान में एक जलाशय का भी विकास किया जायेगा। जिसमें विभिन्न प्रकार के कमल फूलों के पौधे लगाये जायेंगे।