Devar Bhabhi Sexy Video इटावा जंक्शन से वन विभाग और कानपुर एसटीएफ की संयुक्त टीम ने मंगलवार दोपहर मृत कछुओं कैलोपी (कवच) की तस्करी करने वाली एक महिला समेत दो तस्करों को पकड़ा है। पकड़े गए तस्कर रिश्ते में देवर-भाभी हैं।
यह दोनों कालका एक्सप्रेस से कछुए की कैलोपी को बंगाल ले जाने की तैयारी में थे। इनके पास से बरामद हुए तीन बैगों से 36 किलो कैलोपी बरामद हुई है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों में बताई जा रही है। इनके विरुद्ध वन्य जीव संरक्षण अधिनियम सहित अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
Devar Bhabhi Sexy Video इटावा से कछुआ कैलोपी तस्करी होने की सूचना पर प्रभागीय वानिकी निदेशक अतुल कांत शुक्ला के नेतृत्व में वन विभाग एवं कानपुर एसटीएफ इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह सेंगर की टीम ने संयुक्त रूप दोपहर साढ़े 12 बजे इटावा जंक्शन पर छापामारी की। प्लेटफार्म नंबर तीन पर कालका एक्सप्रेस ट्रेन के इंतजार में बैठी राजेन्द्री देवी पत्नी स्व़ श्रीकृष्ण एवं उसके देवर जगदीश पुत्र वंशीलाल निवासीगण कोकपुरा थाना फ्रेंड्स कालोनी को टीम ने घेराबंदी कर पकड़ लिया।
वह कोलकाता इसे बेचने के लिए जा रहे थे। जिसे वह चार हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचते हैं। इससे पहले दो बार वह लोग तस्करी कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि कछुओं की कैलोपी को वह मध्य प्रदेश, इटावा, फिरोजाबाद, आगरा एवं मैनपुरी जिलों के शिकारियों से खरीदते थे।
Read More : Desi Bhabhi Sexy Video : रात को अंधेरे में ऐसा काम कर रही थी देसी भाभी, देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान
शक्तिवर्धक दवाएं बनाने में होता है प्रयोग
डीएफओ अतुल कांत शुक्ला ने बताया कि कैलोपी का शक्तिवर्धक दवाइयों में इस्तेमाल किया जाता है। तस्कर कछुआ को मारने के बाद उसका कवच उतारते हैं। उसकी खाल नहीं होती है। जिसके बाद मांस को उबाल कर चिप्स की तरह तैयार करते हैं, जिन्हें बंगाल और कोलकाता में दवा बनाने वालों को यह लोग बेचते हैं। उन्होंने बताया कि इन दोनों पर विभागीय कार्रवाई के साथ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई भी कराई जाएगी।