मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सराहा तो विधायक उपाध्याय ने आरक्षक को फूल मालाएं पहनाकर किया सैल्यूट
रायपुर। लावारिस बैग में मिले 45 लाख रुपयों को थाने में जमा करने के बाद रायपुर ट्रैफिक पुलिस के आरक्षक नीलाम्बर सिन्हा constable nilambar sinha सुर्खियों में हैं। 23 जुलाई शनिवार को उन्हें लावारिस बैग मिला था, जिसे उन्होंने लौटाया। अब नीलाम्बर की ईमानदारी का चर्चा न सिर्फ रायपुर शहर बल्कि समूचे छत्तीसगढ़ में हो रहा है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरक्षक नीलाम्बर की ईमादारी की सराहना करते हुए टि्वट किया है। उन्होंने कहा है कि-”ट्रैफिक आरक्षक नीलांबर सिन्हा जैसे ईमानदार लोग समाज के लिए आज के समय में ईमानदारी का पर्याय हैं। नीलांबर को लावारिस हालत में 45 लाख रुपए से भरा बैग प्राप्त हुआ था, जिसे उन्होंने एसएसपी रायपुर को लौटा दिया। ऐसे ईमानदार व्यक्तित्व समाज के लिए आदर्श हैं। हम सब इनको सलाम करते हैं।”
ट्रैफिक आरक्षक नीलांबर सिन्हा जैसे ईमानदार लोग समाज के लिए आज के समय में ईमानदारी का पर्याय हैं।
नीलांबर को लावारिस हालत में 45 लाख रुपए से भरा बैग प्राप्त हुआ था, जिसे उन्होंने एसएसपी रायपुर को लौटा दिया।
ऐसे ईमानदार व्यक्तित्व समाज के लिए आदर्श हैं। हम सब इनको सलाम करते हैं। pic.twitter.com/Of5gDO3paM
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 24, 2022
रविवार 24 जुलाई सुबह रायपुर पश्चिम के विधायक और गृह विभाग के संसदीय सचिव विकास उपाध्याय उनकी ईमानदारी को सलाम करने पहुंचे। विधायक ने नीलांबर को फूल माला पहनाकर बकायदा सैल्यूट किया।
नाश्ता भी किया आरक्षक के साथ
विकास उपाध्याय ईमानदार पुलिसकर्मी से मिलने रायपुर एयरपोर्ट के पास ड्यूटी स्थल पर ही पहुंचे। वहां उन्होंने नीलाम्बर सिन्हा को माला पहनाकर मिठाई खिलाई। उसके बाद सिपाही के साथ ही सुबह का नाश्ता भी किया।
विकास उपाध्याय ने कहा, छत्तीसगढ़ के लोगों में अपने मातृभूमि और कार्य के प्रति ईमानदारी, निष्ठा और समर्पण का भाव सदैव रहा है। यही भाव हम छत्तीसगढ़ियों की पहचान रही हैं। नीलाम्बर सिन्हा ने जिस ईमानदारी का परिचय दिया है, उससे देश में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन हो रहा हैं।
संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने कहा, इस मामले को लेकर वे मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से चर्चा करेंगे और ईमानदार पुलिसकर्मी नीलाम्बर सिन्हा को प्रोत्साहन सम्मान प्रदान करने हेतु आग्रह करेंगे। रायपुर पुलिस पहले ही नीलाम्बर को पुरस्कृत करने की घोषणा कर चुकी है।
नीलाम्बर ने बताया कैसे मिला था बैग
आरक्षक नीलाम्बर सिन्हा ने बताया, वे 23 जुलाई शनिवार सुबह 7 बजे एयरपोर्ट के पास ड्यूटी पर आ जाते हैं। 9 बजे तक ट्रेफिक क्लियर हो गया तो नाश्ता करने एयरपोर्ट से माना कैम्प जा रहे थे। इसी दौरान एक राहगीर ने राय पब्लिक स्कूल के सामने सड़क पर एक लावारिस बैग की सूचना दी।
वहां पहुंचे तो एक सफेद रंग का बैग दिखा, एक ऑटो वाला उसको खोल कर देख रहा था। उनको देखकर वह भाग गया। उन्होंने बैग खोला तो उसमें दो-दो हजार और 500-500 के नोटों के बंडल भरे थे। उन्होंने सीधे एसपी रायपुर को इसकी जानकारी दी। उनके निर्देश पर नीलांबर बैग पुलिस कंट्रोल रूम में लाकर जमा करवाया। चेक करने पर पता चला कि बैग में 45 लाख रुपए हैं।