प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री ने भाटापारा हादसे के मृतकों के नाम दी
सहायता राशि, पाटन-सूरजपुर व कोरबा में भी जानलेवा हादसा
रायपुर। छत्तीसगढ़ के लिए 23-24 फरवरी की मध्यरात्रि काल बन कर आई। बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में सड़क हादसे में जहां 11 लोगों की मौत हो गई। दुर्ग जिले के ग्राम तर्रा में हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, सूरजपुर में बारातियों से भरी स्कॉर्पियो पलटने से 2 की मौत हो गई। वहीं कोरबा में हाईवा व ट्रक में हुई भिड़ंत में आग लगने के बाद दो लोगों की जल कर मौत हो गई।
सभी मृतक एक ही परिवार के
बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में गुरुवार 23 फरवरी की देर रात ट्रक और पिकअप की भिड़ंत में 11 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 15 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि सभी एक ही परिवार के थे और पारिवारिक काम से खिलोरा से अर्जुनी गांव आए हुए थे। मृतकों में 4 बच्चे भी शामिल हैं। जिनकी उम्र 12 से 13 साल की थी।
An ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF would be given to the next of kin of each deceased in the accident in Balodabazar-Bhatapara district. The injured would be given Rs. 50,000: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) February 24, 2023
प्रधानमंत्री राहत कोष से सभी मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की गई है। मिली जानकारी के अनुसार, बलौदाबाजार के खिलोरा से साहू परिवार के सदस्य पिकअप में सवार होकर अर्जुनी गए थे। देर रात वे वापस लौट रहे थे, तभी खमरिया में डीपीएस स्कूल के पास उनकी पिकअप को ट्रक ने टक्कर मार दी।
मृतकों में 4 बच्चे भी शामिल
भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए। मृतकों में 4 बच्चे भी शामिल हैं। घायलों को जिला अस्पताल के अलावा आसपास के अन्य हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। वहीं गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को रायपुर रेफर किया गया है।
Also read:बालोद में भीषण हादसा, ट्रक की टक्कर से कार में सवार चार लोगों की दर्दनाक मौत
हादसे में 7 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, वहीं 4 लोगों की बलौदाबाजार जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। 10 घायलों का इलाज जारी है। घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू का काम शुरू किया। ट्रक जब्त कर थाना लाते समय कुकुरडी बाइपास के पास उसमें भीषण आग लग गई, जिसकी सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। पिकअप वाहन में 22 से अधिक लोग सवार थे। ट्रक दाल से भरा था।
भूपेश ने सड़क हादसे पर दुख जताया, 4-4 लाख सहायता राशि की घोषणा
बलौदाबाजार – भाटापारा मार्ग में सड़क हादसे में दिवंगतजनों के परिवार को चार लाख रुपये एवं घायलों को एक लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा करता हूँ।
इस दुःख की घड़ी में हम सब साथ हैं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 24, 2023
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत पर दुख जताया है। मुख्यमंत्री बघेल ने हादसे में दिवंगतजनों के परिवार को चार-चार लाख रूपए तथा घायलों को एक लाख रूपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने इस सड़क हादसे पर दुःख प्रकट करते हुए कहा है कि इस सड़क हादसे में दिवंगतजनों के परिवार की दुख की घड़ी में हम सब साथ हैं। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सीएम ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के इलाज की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने और मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
चौथिया में शामिल होने के बाद लौट रहे थे
बलौदाबाजार-भाटापारा मार्ग पर ट्रक और पिकअप की बीच हुई सड़क हादसे की ख़बर से मन अत्यंत दुखी है।
मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इस दुर्घटना में दिवंगत 11 लोगों की आत्मा को शांति, घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और शोकाकुल परिजनों को इस कठिन समय में धैर्य प्रदान करें।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) February 24, 2023
जानकारी के मुताबिक, सोहन साहू की बेटी की शादी पिछले दिनों हुई थी। 22 फरवरी को चौथिया कार्यक्रम था, जिसमें शामिल होने के लिए ग्राम खिलोरा से अर्जुनी कुछ रिश्तेदार और दूसरे समाज के परिचित भी गए हुए थे। यहां बुधवार को हुए कार्यक्रम के बाद गुरुवार रात 22 से ज्यादा लोग सफेद रंग की पिकअप (क्रमांक CG 11 AH 9979) में सवार होकर वापस ग्राम खिलोरा लौट रहे थे। तभी रात के करीब 10.30 बजे भाटापारा की ओर से आ रहे ट्रक क्रमांक CG 04 MC 4427 के ड्राइवर ने तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाते हुए ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप में सवार 11 लोगों की मौत हुई है।
हादसे में इन लोगों की हुई मौत
रामखिलावन साहू, 65 वर्ष, निवासी परशुराम वार्ड, भाटापारा
नरोत्तम यादव, 35 वर्ष, ग्राम खिरोरा
बिरझु साहू, 55 वर्ष, ग्राम खिलोरा
किशन साहू, 12 वर्ष, ग्राम खिलोरा
जितेंद्र यादव, 18 वर्ष, ग्राम खिलोरा
भूषण साहू, 50 वर्ष, ग्राम खिलोरा
होमेश साहू, 11 वर्ष, निवासी खिलोरा
हितेश साहू, 13 साल, निवासी खिलोरा
बलदाऊ राम साहू, 32 साल, निवासी खिलोरा
भावेश, 14 साल
राजा राम, 45 साल, निवासी खिलोरा
आरोपी ट्रक ड्राइवर फरार
मृत बच्चों में दो सगे भाई हैं। होमेश (11) और हितेश (13) दोनों भाईयों की सड़क हादसे में मौत हो गई है। फिलहाल आरोपी ट्रक ड्राइवर फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। वहीं घायलों में नरेंद्र साही (42 वर्ष), दीपेश साहू (8 वर्ष), पायल साहू (10 वर्ष), घनश्याम साहू (35 वर्ष), कौशल निर्मल (53 वर्ष), दीपक साहू (12 वर्ष) शामिल है। इनका इलाज बलौदाबाजार जिला अस्पताल में किया जा रहा है। वहीं भगेला सिंह (60 साल) को शुक्रवार सुबह 10 बजे गंभीर अवस्था में रायपुर रेफर किया गया है। वहीं रात में भी 3 गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया था, जिनमें मनहरण साहू (45 वर्ष) और खिलेश साहू (24 वर्ष) शामिल हैं। एक और घायल के नाम का पता नहीं चल सका है।
अनियंत्रित ट्रक सीधे घर में जा घुसी, तीन की मौत
दुर्ग जिले के ग्राम तर्रा में हुई सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई। यहां फंसे ट्रक को 12 घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं निकाल पाया गया है। जबकि इस घटना में एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं ड्राइवर और क्लीनर का शव शुक्रवार 24 फरवरी की सुबह ट्रक के इंजन को काटकर निकाला गया।
Also read:रायपुर में राखड़ खुदाई के दौरान हादसा, दो महिला सहित एक युवक की मौत
गांव में अभी भी काफी भीड़ लगी हुई है। रात को एक जेसीबी और हाईड्रा की मदद से घर के अंदर फंसी हुई ट्रक को निकालने का प्रयास किया गया लेकिन वह प्रयास भी असफल रहा। बड़ी वाली हाइड्रा पुलिस मंगा रही है। अभी तक ग्रामीणों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश देखा जा रहा है। वहीं अब ग्रामीण यह कह रहे हैं कि जब तक घर जो टूटे हुए हैं उसका मुआवजा ना दे तब तक ट्रक को यहां से निकालने नहीं देंगे।
जानकारी के अनुसार 23 फरवरी गुरुवार को रात करीब 10.30 बजे लोहरसी की तरफ से एक ट्रक आ रही थी जो अनियंत्रित होकर बिजली खंभा को तोड़ते हुए गोवर्धन यदु के घर में जा घुसी। घर के तीन दीवार को तोड़कर ट्रक का इंजन पूरी तरह से अभी तक फंसा हुआ है। जिस समय ट्रक घर के अंदर घुसी उस समय सभी घरवाले पीछे के कमरे में थे इस कारण वे सब सकुशल हैं। लेकिन मेडिकल दुकान में रखे सभी सामान टूट गए। इससे मकान मालिक को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
Also read:नक्सलियों ने पूर्व सरपंच को गला रेतकर मारा, सात दिनों में तीन की ले ली जान
पुलिस के मुताबिक गोवर्धन प्रसाद यदु पिता दया प्रसाद यदु निवासी तर्रा के मकान पर पर ट्रक क्रमांक सी जी 07 CL 3355 के चालक ने लापरवाही पूर्वक ट्रक को चला कर रात्रि 11 बजे लगभग घर मे घुसा दिया जिससे ट्रक में सवार ड्राइवर खलासी एवम एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। ट्रक में तीन लोग सवार थे ड्राइवर खलासी ट्रक के केबिन में फस गए थे जिसे निकाला गया है।
सूरजपुर में बारातियों से भरी स्कॉर्पियो पलटी, 2 की मौत
सूरजपुर जिले के बसदेई चौकी क्षेत्र में गुरुवार को बारातियों से भरी स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 2 बाराती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य लोग घायल हो गए। बुधवार रात ग्राम कुरुवां से रजौलीपारा बारात आई थी। शादी के बाद 8 बाराती गुरुवार को स्कॉर्पियो से वापस लौट रहे थे, तभी वे हादसे का शिकार हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, जिले के ग्राम कुरुवां से बुधवार की रात बसदेई चौकी क्षेत्र के ग्राम बंजा से लगे रजौलीपारा में बारात आई थी।
रात में शादी के बाद गुरुवार सुबह दुल्हन की विदाई हुई। इसके बाद 8 बाराती स्कॉर्पियो क्रमांक सीजी 29 एसी 5069 से अपने गांव कुरुवां वापस लौट रहे थे। स्कॉर्पियो काफी तेज रफ्तार में थी। स्कॉर्पियो ग्राम बंजा स्थित एकलव्य आवासीय विद्यालय के सामने पहुंची ही थी कि तेज रफ्तार होने के कारण वह सड़क छोड़ मैदान में कई बार पलट गई।
इस दौरान तेज रफ्तार से पलट रही स्कॉर्पियो का दरवाजा खुलने से कुछ लोग जमीन पर इधर-उधर जा गिरे। वहीं सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण सोनू (30 वर्ष) और ऋषभ (27 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य 6 घायल हो गए।इनमें से मृतक सोनू ग्राम कुरुवां और ऋषभ बिश्रामपुर के कुम्दा गांव का निवासी था। इधर हादसे के बाद घटनास्थल पर गांव वालों की भीड़ लग गई। उन्होंने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी।
हाइवा व ट्रक में भिडंत,कोरबा में जिंदा जल गए दोनों ड्राइवर
कोरबा जिले में बीती रात हाइवा व पीडीएस चावल से भरी ट्रक आपस में भिड़ गए। हादसे के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। देखते ही देखते दोनों वाहन बीच सड़क पर जलने लगे। हादसे में दोनों वाहनों के ड्राइवर जिंदा जल गए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दोनों वाहनों की भिड़त इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए।
जानकारी के अनुसार गुरुवार 23 फरवरी की रात करीब 12 बजे रिस्दी रोड में हादसा हुआ। बालको से राखड़ लेकर आ रही हाईवा और उरगा की ओर से पीडीएस का चावल लोडकर आ रहे ट्रक के बीच जबरदस्त भिडंत हो गई। भिडंत इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए और वाहनों में आग लग गई। शुक्रवार 24 फरवरी की सुबह आग पर काबू पाया जा सका।
हादसे की सूचना लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी। जिसके बाद तुरंत मौके पर दमकलकर्मी और पुलिस पहुंची। 11 हजार केवी की बिजली लाइन को भी बंद कराया गया। नगर सेना, बालको और सीएसईबी की दमकलों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि दोनों ट्रक ड्राइवरों को नहीं बचाया जा सका। दोनों की बॉडी बुरी तरह जल चुकी थी। राखड़ और चावल लोडेड ट्रक के ड्राइवर आग में जिंदा ही जल गए।
हाइड्रा और जेसीबी मशीन को भी मौके पर बुलवाया गया। 7 घंटे की मशक्कत के बाद दोनों ड्राइवरों के शवों को ट्रक से बाहर निकाला जा सका। दोनों के शवों को शुक्रवार सुबह पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है। पीएम के बाद शवों को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने बताया कि राखड़ से भरा ट्रक बालको से कनकी की ओर जा रहा था। ट्रक चालक 35 वर्षीय दिलीप यादव दर्री इलाके का रहने वाला है।
मृतक दिलीप यादव के ससुर आसाराम यादव ने बताया कि उसका दामाद पिछले 20 सालों से दर्री में रहता है। उसके दो बच्चे हैं। फोन पर उसे जानकारी मिली कि दामाद के ट्रक में आग लग गई है। जब वह सुबह 4 बजे पहुंचा, तब भी ट्रक में आग लगी हुई थी और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी उस पर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे। हादसे के बाद दामाद दिलीप ट्रक के केबिन में फंस गया, जिसके कारण वो बाहर नहीं निकल सका और आग में जिंदा जलकर उसकी मौत हो गई।
वहीं दूसरा ट्रक चालक 37 वर्षीय पकंज शर्मा मूलतः बिहार का रहने वाला है, जो रायपुर की एक कंपनी की गाड़ी चलाता था। वो अतुल नैला राइस मिल से चावल लोड करके झारखंड के लिए निकला था। मृतक के बड़े भाई अतुल शर्मा ने बताया कि वह भी उसी कंपनी का वाहन चलाता है। उसे भाई के साथ हुए हादसे की जानकारी पुलिस द्वारा फोन पर मिली।
सिविल लाइन थाने के एएसआई इमरान खान ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां रात भर आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। आग इतनी भीषण थी कि दोनों ही ट्रक जलकर खाक हो गए हैं। ड्राइवरों के शवों को निकाल लिया गया है। मामले की जांच जारी है।