प्रबंधन ने नए पे स्केल को लेकर सर्कुलर जारी किया
भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) प्रबंधन ने नए पे स्केल को लेकर सर्कुलर जारी कर दिया है। इसका लाभ कर्मचारियों को सितंबर से वेतन में मिलने लगेगा। साथ ही अगले महीने कर्मियों के खाते में एक लाख तक का एरियर भी जमा होगा।
नए वेज रिवीजन में एमजीबी और पर्क्स पर अक्टूबर में समझौता किए जाने के बाद 19 जुलाई को पे स्केल पर भी फुल एनजेसीएस की बैठक में मुहर लगा दी गई थी।
लेकिन यूनियन चुनाव की वजह से उससे जुड़ा सर्कुलर सेल ने 3 अगस्त को जारी किया। बीएसपी में नए पे स्केल के हिसाब से कि एरियर्स भुगतान ग्रेड वार 6 हजार से एक लाख तक होगा। इससे कर्मियों को बड़ी राहत मिलेगी।
कैफेटेरिया में डेढ़ प्रतिशत का भी दिया गया विकल्प
बीएसपी कर्मियों को पर्क्स 26.5 प्रतिशत दिया जाएगा। इसके लिए प्रबंधन ने 25 प्रतिशत कैफेटेरिया अनिवार्य कर दिया है। इनमें कनविनिऐंस और कैंटीन अलाउंस 5-5 प्रतिशत, एलटीसी- एलएलटीसी 15 प्रतिशत शामिल है।
डेढ़ प्रतिशत कैफेटेरिया चुनने के लिए कर्मियों को ई सहयोग में जाकर आप्ट करना होगा। इधर सितंबर के वेतन भुगतान करने के साथ ही 28 महीने का एरियर्स ६ भी देने की जानकारी दी गई है।
नए पे स्केल के कर्मचारियों को आने वाले महीने से बड़ा आर्थिक लाभ प्राप्त होगा। कर्मियों में खुशी है।
6 हजार तक की वृद्धि पर कर्मियों को मिलता लाभ
बीएसपी वर्कर्स यूनियन के मुताबिक पे स्केल बनाते समय सेल प्रबंधन और एनजेसीएस यूनियनों ने एस-4 और एस-8 ग्रेड के कर्मियों की अनदेखी की है।
अगर एस-4 से एस-8 तक के ग्रेड में अपर बेसिक में 3,000 से 6,000 रुपए तक का जंप दिया जाता तो फिर किसी भी कर्मचारी का पीपी नहीं बनता और सभी को वार्षिक इंक्रीमेंट और प्रोमोशन इंक्रीमेंट का पूरा लाभ मिलता।
लेकिन अभी ऐसा नहीं हो पा रहा है। इससे कर्मचारियों में नाराजगी भी देखने को मिल रही है। उनका कहना है कि उन्हें लाभ से वंचित किया गया।
सी क्लस्टर के कर्मियों को अभी करना होगा इंतजार
बीएसपी में कर्मियों की बड़ी संख्या सी क्लस्टर यानि एस-6, एस-7 और एस-8 ग्रेड के हैं। इनकी वेतन नए पे स्केल से पहले ही अधिक हो चुका है। इस वजह से उन्हें 3 प्रतिशत इंक्रीमेंट का लाभ नहीं मिलेगा।
लिहाजा उन्हें अब नए वेज रिवीजन का इंतजार करना होगा। बीएसपी नई मान्यता प्राप्त यूनियन बीएमएस ने जिन कारणों से वेज रिवीजन पर हस्ताक्षर करने से इंकार किया उनमें से यह भी एक कारण है।
एनजेसीएस की आगामी बैठकों का अब कर्मचारियों को इंतजार रहेगा। यह मुद्दा यूनियन चुनाव में भी उठा था। अभी राहत नहीं है।
बिना वेज एग्रीमेंट के ही निकल रहे है सर्कुलर
बीएसपी वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष उज्जवल दत्ता ने इस बात पर भी एतराज जताया कि सेल प्रबंधन बिना कोई फाइनल वेज एग्रीमेंट किए एक के बाद एक सर्कुलर और आदेश निकाल रहा है।
सेल के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है। 39 महीनों के फिटमेंट एरियर, 58 महीनों के वेरियेबल पर्क्स का एरियर, एचआरए, रात्रि भत्ता, छुट्टियां आदि मुद्दों को सब कमेटी के भरोसे डाल दिया लेकिन इनमें से कोई भी मुद्दे का समाधान नहीं हो पाया है। इसे लेकर कर्मियों में नाराजगी है। वे जल्द इसके निराकरण की मांग कर रहे हैं।