राहुल को अध्यक्ष बनाने की मांग,भूपेश
का छत्तीसगढ़ मॉडल छा गया शिविर में
उदयपुर। यहां जारी नव संकल्प शिविर से कांग्रेस मंथन कर रही है। रविवार 15 मई को शिविर का अंतिम दिन है। आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक होगी। जिसमें कई बड़े अहम फैसले लिए जाएंगे। इसके साथ ही राहुल गांधी की कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर ताजपोशी का फैसला भी लिया जा सकता है।
इस बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी शिविर में अपनी बातें रखीं और पार्टी हित में कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। खास बात यह रही कि शिविर में भूपेश का छत्तीसगढ़ मॉडल चर्चा के केंद्र में रहा।
इस नव संकल्प शिविर के लिए बनाई गई सभी छह कमेटियों ने अपने सुझाव पार्टी को सौंप दिए हैं। उनमें से जिन सुझावों को पार्टी लागू करेगी, उन सुझावों पर सुबह 11 बजे होने वाली कांग्रेस वर्किंग कमेटी में प्रस्ताव के तौर पर रखा गया। सुझावों पर चर्चा के बाद मोहर लगेगी।
उदयपुर के नव संकल्प शिविर में कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी को जल्द से जल्द पार्टी अध्यक्ष बनाए जाने की मांग रखी है। इस बात की पूरी संभावना है कि राहुल गांधी रविवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को संभालने के लिए अपनी सहमति दे देंगे।
बताया जा रहा है कि राहुल गांधी चुनाव लड़ कर ही अध्यक्ष बनेंगे। इसके साथ ही कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक में जिन सुझाव को स्वीकार किया जाएगा, उन्हें कांग्रेस पार्टी शक्ति से प्रस्ताव और घोषणा पत्र के तौर पर खुद में समाहित करेगी। पहले सोनिया गांधी और फिर राहुल गांधी कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को यह संदेश देंगे कि आगे पार्टी को इन्हीं सुझावों पर सख्ती से चलना होगा।
इन सुझावों पर बनेंगे प्रस्ताव
अंदरूनी सर्वे करने के लिए पार्टी का बनेगा खुद का विभाग, मिले फीडबैक के आधार पर ही होगा काम
संगठन में नेताओं और कार्यकर्ताओं के काम के आकलन के लिए होगी नई विंग गठित
पार्टी की हर स्तर पर गठित होने वाली कमेटी में होंगे 50 फीसदी युवा
संगठन में एससी-एसटी, ओबीसी और माइनॉरिटी के लिए होगा 20 से 50 फीसदी आरक्षण, इसी आरक्षण के कोटे में महिलाओं के लिए होगा 33 फीसदी कोटा
एक परिवार से एक ही व्यक्ति को टिकट दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी
पार्टी अध्यक्ष को छोड़ संगठन में कोई भी व्यक्ति अब नहीं रह सकेगा पांच साल से ज्यादा अपने पद पर
एआईसीसी और पीसीसी के संविधान में होगा बदलाव, पीसीसी का संविधान होगा एआईसीसी से अलग
पार्टी निकालेगी जन जागरण यात्राएं
नए आंदोलनों की रूपरेखा होगी तैयार, जिसके जरिए पार्टी जनता के मुद्दों को उठाकर केंद्र सरकार के खिलाफ जनता को लेगी
सीएम बघेल बोले-देश के सर्वांगीण विकास
के लिए कांग्रेस के अलावा कोई विकल्प नहीं
कांग्रेस के नवसंकल्प चिंतन शिविर में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जोरदार तरीके से अपनी बात रखी। सीएम बघेल ने कहा कि देश के सर्वांगीण विकास के लिए कांग्रेस के अलावा कोई विकल्प नहीं। कांग्रेस ने मूलभूत सुविधाओं को लोगों का अधिकार बनाया।
भूपेश ने कहा कि राइट्स बेस्ड मॉडल पर कांग्रेस का भरोसा है। खाद्य सुरक्षा कानून, शिक्षा का अधिकार और सूचना का अधिकार कांग्रेस की देन है। राहुल गांधी के न्याय का मॉडल राजस्थान और छत्तीसगढ़ में लागू किया गया, इसे देश के सामने पेश करने की जरूरत है।
भूपेश ने केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पिछले आठ सालों में कितना और किसका विकास हुआ ये सबके सामने है। देश को विकास की नई परिभाषा देने का वक्त है।
छाया भूपेश का छत्तीसगढ़ मॉडल
तीन दिवसीय ‘नव संकल्प चिंतन शिविर’ के दूसरे दिन शनिवार 14 मई को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, शक्ति सिंह गोहिल, नाना पटोले और छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, प्रताप सिंह बाजवा समेत अन्य नेता प्रेस कांफ्रेस कर मीडिया से रूबरू हुए। इसमें छत्तीसगढ़ का भूपेश मॉडल छाया रहा।
एग्रीकल्चर ग्रुप ने एमएसपी पर
कानून बनाने दिए ये सुझाव
हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने केंद्र सरकार को घेरा। चिंतन शिविर में एग्रीकल्चर पर बने ग्रुप ने एमएसपी पर कानून बनाने और किसान कर्ज माफ़ी पर आयोग बनाने जैसे कई सुझाव दिए है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने का वादा किया था वह तो पूरा नहीं किया, लेकिन किसानों पर कर्जा दोगुना हो गया। उन्होंने केंद्र से किसान कर्ज आयोग बनाने की भी मांग की।
सभी नेताओं ने छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार द्वारा लागू राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोबर खरीदी जैसे योजनाओं का बखान किया। एग्रीकल्चर कमेटी के मेंबर और छत्तीसगढ़ के मंत्री टीएस सिंह देव ने छत्तीसगढ़ में किसान न्याय योजना शुरू की गई है, इस योजना को पूरे देश में लागू किया जाना चाहिए।
आज अंतिम दिन बन जाएगा सामूहिक
ड्रॉफ्ट, कांग्रेस कार्यसमिति लेगी निर्णय
2.30 बजे: सभी बैठक स्थल पर फिर से शामिल होंगे
3 बजे: पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष का समापन भाषण, कांग्रेस अध्यक्ष का समापन भाषण, पीसीसी चीफ द्वारा स्वागत समिति और सभी आयोजकों की ओर से अध्यक्ष का आभार जताया जाएगा।
4.15 बजे: नव संकल्प शिविर का निष्कर्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
राहुल 16 को बेणेश्वर जाएंगे
राजस्थान के डुंगरपुर जिला स्थित बेणेश्वर धाम पर 16 मई को प्रस्तावित हाइलेवल पुल शिलान्यास कार्यक्रम और राहुल गांधी की सभा को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।
प्रशासन की अगुवाई में विभागीय अधिकारी शिलान्यास समारोह की व्यवस्थाओं में जुटे हैं। वहीं कांग्रेस सभा को सफल बनाने के लिए ताकत झोंक रही है। इस बीच शनिवार 14 मई को एसपीजी की टीम बेणेश्वर पहुंच कर सुरक्षा बंदोबस्त का जायजा ले चुकी है।
बदलेगा देश का माहौल : गहलोत
इससे पूर्व शनिवार 14 मई को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि नव संकल्प शिविर के बाद देश में माहौल बदलेगा और कांग्रेस के साथ लोगों में आत्मविश्वास आएगा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश को आरटीई, आरटीआई व नरेगा जैसी सौगातें दी हैं। वे शनिवार को मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपीए शासन में न लोकपाल, टूजी और कोलगेट जैसा कोई मुद्दा नहीं था। लेकिन बनाया गया। कांग्रेस हमेशा जनता व लोकतंत्र के साथ रही है।