रायपुर। राजधानी रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में आज कृषि मंत्री रामविचार नेताम की अध्यक्षता में 36वां राष्ट्रीय कृषि अभियंता सम्मेलन एवं दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ. जहाँ देश भर से कृषि अभियंता सम्मेलन में शामिल होने पहुँचे. दो दिवसीय कार्यशाला में आज विभिन्न राज्यों के पाँच अभियंताओं और वैज्ञानिकों को पुरस्कृत किया गया. इस दौरान कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने तीन पुस्तकों का विमोचन भी किया.
कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने कार्यशाला को संबोधित करते उन्होंने कहा आज दो दिवसीय इस कार्यशाला में सभी पहुँचे है और अपने अनुभव सभी साझा कर प्रदेश सहित देश को इसका लाभ पहुँचायेंगे. उन्होंने कहा कि कृषि अभियांतओ का बहुत बड़ा योगदान है.अन्नदाता किसान को लेकर पीएम मोदी ने 10 सालों में क्रांतिकारी काम किया है.वाटर मेंजमेंट भी कम पानी और कम खर्चे में कैसे हो सके ये अभियंताओं के कारण ही संभव हो सका है. पहले लोग कुदारी से घंटों खेत में काम किया करते थे. सभी खेती में बहुत बदलाव हुआ है.फूल सब्जी की खेती कर रोजगार मिल रहा है. देश में कृषि के खेतरा में अब बहुत स्कोप है. कृषि विशेषज्ञों के कारण ही खेती में बदलाव आए हैं और अभियंताओं ने देश में क्रांतिकारी परिवर्तन लाए हैं. यह सम्मेलन कृषि को देश की आत्मनिर्भरता और समृद्धि की पहचान के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.
आने वाला समय एआई टेक्नोलॉजी का है – कुलपति
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ गिरीश चंदेल ने बताया कि आने वाला समय एआई टेक्नोलॉजी का है. दो दिवसीय इस कार्यशाला में सभी विशेषज्ञ और वैज्ञानिक अपने-अपने क्षेत्र में शोध कर नए विद्यार्थीयों से इंटरैक्ट करेंगे. उन्होंने बताया दो दिवसीय इस कार्यशाला में एआई और आईओ टेक्नोलॉजी के उपयोग और किसानों को मिलने वाले उपकरण के एआई ड्राइवन होने पर रिसर्च की जाएगी. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में एग्रीकल्चर इंजीनियर्स के रोज़गार, नयी शिक्षा नीति , इंजीनियरिंग इनपुट का संरक्षण और प्रबंधन, फार्म मशीनीकरण, कृषि प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन, गैर पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों का उपयोग, तथा मिट्टी और जल संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा का विषय होगा.
9 सितंबर को मनाया जाएगा किसान दिवस
कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय कृषि अभियंता सम्मेलन में बलराम जयंती के अवसर पर किसान दिवस मनाने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाक़ात कर इसकी सूचना भी जारी की जाएगी.