गुंडरदेही थाना के अंतर्गत खप्परवाड़ा गांव
में हुआ हादसा, ट्रक ड्राइवर मौके से फरार
बालोद। यहां गुंडरदेही थाना के अंतर्गत बीती रात भीषण हादसा हुआ। जिसमें एक ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार ट्रक में घुस गई, जेसीबी की मदद से कार को निकाला गया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल ट्रक ड्राइवर फरार बताया गया है।
Also read:स्कूल से बच्चों को लेकर लौट रहे ऑटो को ट्रक ने मारी टक्कर,सात छात्रों की मौत
जानकारी के अनुसार, गुंडरदेही थाना इलाके के खप्परवाड़ा गांव में यह हादसा हुआ है। रायपुर से पारिवारिक कार्य पूरा कर एक परिवार के लोग कार से अपने घर बालोद लौट रहे थे। इसी दौरान कच्चे माइंस का लोहा पत्थर भरकर रायपुर की ओर जा रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार में सवार उमेश साहू राजिम (24 वर्ष) राजवीर सलूजा (18 वर्ष) व सिमरन सलूजा (45 वर्ष) बालोद और सुनील ठाकुर (26 वर्ष) रानीतराई की मौत हो गई है।
दरअसल, परिवार को किराए से वाहन लेना महंगा पड़ गया था। इन्हें रायपुर जाना था और इनकी खुद की कार खराब हो गई। इसके बाद परिवार ने एक निजी ट्रैवल्स से कार बुक की और रात को वापस लौट रहे थे। बालोद जिले के सरहद पर पहुंचते ही इनकी कार हादसे का शिकार हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि कार ट्रक में घुस गई।
बता दें की घटना इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह से ट्रक में घुस गई। कार को निकालने के लिए जेसीबी की मदद ली गई। रात भर पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Also read:रायपुर में राखड़ खुदाई के दौरान हादसा, दो महिला सहित एक युवक की मौत
बीती रात में ही मृतकों के शव को बालोद जिला चिकित्सालय लाया गया था सुबह गुंडरदेही एसडीएम रश्मि वर्मा पुलिस के अनुविभागीय अधिकारी गीता वाधवानी सहित प्रमुख अधिकारी कर्मचारियों के समक्ष पंचनामा एवं पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है और बालोद शहर में दोपहर 1:00 इन का अंतिम संस्कार किया गया। वही राजीव के मृतक का शव भी उनके परिजनों को भेजा गया है। रानीतराई निवासी ड्राइवर के परिजन भी बालोद पहुंचे हुए थे।
Also read:पत्नी और तीन बेटियों की जान लेने किया तलवार से ताबड़-तोड़ वार, एक बेटी की मौत
पूरे मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर ने बताया कि जिस ट्रक में यह दुर्घटना घटित हुई उस ट्रक में आयरन और भरा हुआ था और दल्ली राजहरा से रायपुर की ओर जा रहा था वही कार सवार रायपुर से बालोद आ रहे थे क्योंकि आमने-सामने सीधी टक्कर हुई है इसलिए इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि गाड़ियां तेज रफ्तार में थी इस कारण यह घटना घटित हुई है फिलहाल आगे जांच भी की जा रही है।