शासन से मिली थी विशेष अनुमति,हैदराबाद
की मेडिकल टीम ने किया था आईक्यू टेस्ट
बालोद। जिले के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में कक्षा सातवीं में पढ़ने वाली छात्रा नरगिस खान 10वीं की परीक्षा दे रही हैं।बालोद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में कक्षा सातवीं में पढ़ने वाली छात्रा नरगिस खान जिनकी उम्र महज 12 वर्ष है, वह 10वीं बोर्ड की परीक्षा सरस्वती शिशु मंदिर में दे रही हैं। इसके लिए उन्हें शासन से विशेष अनुमति मिली है। छत्तीसगढ़ का यह पहला मामला है, जब कक्षा सातवीं की छात्रा दसवीं की परीक्षा में शामिल हुई।
Also read:बालोद की बेटी नरगिस अभी पढ़ती है 7 वीं में लेकिन देगी 10 वीं की परीक्षा
छत्तीसगढ़ में गुरुवार 2 मार्च से दसवीं के बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत हिंदी के पेपर के साथ हो गई है। नरगिस परीक्षा देकर निकलीं तो काफी खुश नजर आईं। उन्होंने बताया, पेपर बहुत अच्छा गया है। और बाकी विषयों के एग्जाम के लिए भी पूरी तरह से तैयार हैं। जब कक्षा दसवीं के परीक्षार्थियों के साथ छात्रा बैठी, तो बाकी छात्र-छात्राएं भी गर्व महसूस करने लगे। मेधावी छात्रा नरगिस खान ने बताया कि उनका हिंदी का पेपर बहुत अच्छा हुआ है और बाकी विषय भी अच्छे जाएंगे।
नरगिस खान स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल बालोद में पढ़ती हैं। उन्हें अब तक सभी कक्षाओं में 99 प्रतिशत अंक मिले हैं। इतना ही नहीं वह 10वीं कक्षा के गणित को आसानी से हल कर सकती हैं, और अंग्रेजी भी बहुत बढ़िया बोलती हैं।
नरगिस खान ने अपनी क्षमता को देखते हुए दसवीं की परीक्षा देने की इच्छा जाहिर की थी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से अनुमति मांगी थी। उनकी इच्छाशक्ति को सरकार ने सराहा और उसका टेस्ट लेने के बाद 10वीं बोर्ड की परीक्षा देने की अनुमति दी गई। विद्यार्थी एग्जाम देकर हॉल से बाहर निकलते हुए। 2 मार्च से कक्षा दसवीं के बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत हिंदी के पेपर के साथ हो गई है।
15 जून-22 को राजनंदगांव में हुआ था आईक्यू टेस्ट
दसवीं की परीक्षा में बैठने के लिए आईक्यू टेस्ट करना जरूरी था। 15 जून 2022 को राजनांदगांव में हैदराबाद की मेडिकल टीम ने नरगिस का आईक्यू टेस्ट किया। Special permission was received from the government, Hyderabad’s medical team did the IQ test
शाबाश बेटा प्रदेश के बालोद जिले में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में कक्षा सातवीं में पढ़ने वाली छात्रा नरगिस खान जिनकी उम्र महज 12 वर्ष है, वह 10वीं बोर्ड की परीक्षा सरस्वती शिशु मंदिर में दे रही हैं। पूरे प्रदेश को आप पे गर्व है।#CGModel #CGKiShikshaKranti #Chhattisgarh pic.twitter.com/G3Hf1VxvG9
— Dr. Premsai Singh (@Drpremsaisingh) March 3, 2023
चिकित्सकों ने भी माना कि नरगिस दसवीं की परीक्षा दे सकती हैं। इसके बाद जुलाई 2022 को जिला मेडिकल बोर्ड ने भी मेडिकल प्रमाणपत्र सौंपा। इन सभी दस्तावेज को माध्यमिक शिक्षा मंडल भेजा गया था। परीक्षा देते हुए छात्र। 2 मार्च से शुरू हुई है छत्तीसगढ़ में दसवीं बोर्ड की परीक्षा, जो 24 मार्च तक चलेगी।
संयुक्त बैठक हुई थी कार्यपालिका और वित्त समिति की
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अनुमति पत्र में लिखा कि आईक्यू लेवल टेस्ट रिपोर्ट के आधार पर कार्यपालिका एवं वित्त समिति की संयुक्त बैठक 17 अगस्त 2022 के विषय क्रमांक 10 में लिए गए निर्णय के अनुसार हाईस्कूल परीक्षा वर्ष 2023 में स्वाध्यायी परीक्षार्थी के रूप में सम्मिलित होने की विशेष अनुमति दी जाती है। नरगिस खान को 10वीं की परीक्षा में अनुमति देने के लिए कार्यपालिका और वित्त समिति की संयुक्त बैठक हुई थी।
माता-पिता का विश्वास टॉप 5 में बनाएगी जगह
परीक्षा दिलाने आए नरगिस के माता-पिता ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण काल में हमने अपनी बेटी के पढ़ाई के स्तर को समझा, तब से हम लगातार अपनी बेटी को पढ़ाई में स्वतंत्रता दे रहे हैं। उसकी मर्जी की सभी चीजें कर रहे हैं। उसे पढ़ाई के लिए पूरी छूट है और हमारी बिटिया भी हमारी उम्मीदों पर खरा उतर रही है। माता-पिता ने कहा, हमें इतना तो यकीन है कि छत्तीसगढ़ में यदि कक्षा दसवीं के परिणाम आते हैं, तो उनकी बिटिया प्रदेश में टॉप फाइव में अपनी जगह जरूर बनाएगी।
नरगिस की अफसर बनने की राह हुई आसान
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल बालोद की छात्रा नरगिस खान ने मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel से यूपीएससी कोचिंग हेतु मदद मांगी।
मुख्यमंत्री ने पढ़ाई पूरी करने के बाद निःशुल्क कोचिंग देने का आश्वासन दिया।
@BalodDist#BhetMulakat pic.twitter.com/tYk6jLqvRy
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) September 20, 2022
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, जिले का यह ऐसा पहला मामला है, जब कम उम्र में छात्रा 10वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रही है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर के सचिव प्रो. वीके गोयल ने छात्रा के पिता को पत्र भेजकर परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी थी। सचिव की ओर से जारी पत्र में उल्लेख किया गया था कि छात्रा की जन्मतिथि 12 जून 2010 है। इस लिहाज से एक जुलाई 2022 को छात्रा की उम्र 12 साल और 19 दिन हो चुकी है।
जानिए क्या होता है आई क्यू लेवल
आई क्यू लेवल यानी बुद्धि कौशल परीक्षण। इस टेस्ट के जरिए संबंधित का बौद्धिक क्षमता के बारे में पता लगाया जाता है। इसके जरिए यह मालूम किया जाता है कि संबंधित व्यक्ति का दिमाग कितनी तेजी से काम कर रहा है। दिमाग के कार्य करने की क्षमता कितनी है, सोचने-समझने की क्षमता कितनी है।
उम्र वार अलग-अलग स्तर के हिसाब से लेवल तय किया जाता है। किसी व्यक्ति में कितनी बुद्धि है, वह कितना जीनियस है और उसका दिमाग कितनी तेजी से काम करता है। दिमाग के कार्य करने की क्षमता कितनी होती है यह आई क्यू लेवल पर निर्भर करता है। जिनका आई क्यू लेवल अच्छा रहता है, उनका दिमाग काफी तेजी से काम करता है।