कैबिनेट की बैठक में कई अहम मुद्दों पर
फैसला, नया रायपुर में बैठेंगे ओएसडी
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में शुक्रवार 17 मार्च को विधानसभा परिसर स्थित समिति कक्ष में कैबिनेट की अहम बैठक हुई। मंत्री परिषद की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए हैं।Bhupesh cabinet’s approval on Chhattisgarh Media Personnel Security Bill, Akarshi will become DSP
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel की अध्यक्षता में आज दिनांक 17/03/2023 को आयोजित कैबिनेट की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय।#CabinetMeeting #cgcabinet #CabinetDecisions #CGGovt #Chhattisgarh pic.twitter.com/bpApzcVuO0
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) March 17, 2023
कैबिनेट के फैसले के मुताबिक छत्तीसगढ़ मीडिया कर्मी सुरक्षा विधेयक- 2023 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।छत्तीसगढ़ भू राजस्व संहिता-1959 में (संशोधन) विधेयक 2023 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया। छत्तीसगढ़ नगरीय क्षेत्रों के आवासहीन व्यक्ति को पट्टाधृति अधिकार विधेयक-2023 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया। छत्तीसगढ़ माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक-2023 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।
इसी तरह छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति का अनुमोदन किया गया। छत्तीसगढ़ विधानसभा सदस्य वेतन, भत्ते एवं पेंशन (संशोधन) विधेयक-2023 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया। छत्तीसगढ़ में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए करीब 2500 करोड़ रूपये की विश्व बैंक परियोजना- चाक के क्रियान्वयन के लिए शिक्षा विभाग को अधिकृत किया गया तथा ऋण को अंतिम रूप से स्वीकृति प्रदान करने के लिए वित्त विभाग को अधिकृत किया गया है।
Also read:छत्तीसगढ़ में अब मिलेगा बेरोजगारी भत्ता,विधायकों का वेतन-भत्ता भी बढ़ेगा
एक अहम फैसले में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 बरमिंघम में सिल्वर मेडल प्राप्त आकर्षी कश्यप, दुर्ग को उप पुलिस अधीक्षक (द्वितीय श्रेणी राजपत्रित) पद पर नियुक्ति प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। पुलिस मुख्यालय, छत्तीसगढ़, नवा रायपुर में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (ओएसडी) का नवीन पद अस्थाई रूप से एक वर्ष की अवधि के लिये निर्मित किये जाने का निर्णय लिया गया।