रायपुर। Vegetable Crops: छत्तीसगढ़ में बिगड़ते मौसम के चलते तेज हवाओं के साथ लगातार हो रही बेमौसम बारिश व औलावृष्टि से चना, गेंहू दलहन, तिलहन सहित अन्य रवि व सब्जी फासलें चौपट होने की कगार पर पहुँच गई हैं। कई स्थानों पर फासलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं।
read more : Weather: 23 तक नहीं बदलेगी मौसम की स्थिति , बारिश, अंधड़, वज्रपात रहेगा जारी
Vegetable Crops: बस्तर, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, बेमेतरा, राजनांदगाव, बस्तर, धमतरी, कांकेर, कोंडागांव, महासमुंद, बलौदाबाजार- भाटापारा, जशपुर सहित कई जिलों में बीते दो दिनों से अंधड के साथ रुक रूककर बारिश हो रही है. वहीं कुछ जगहों पर ओले भी गीले हैं. जहाँ ओलावृष्टि हुई है, वहां चना, तिवरा, गेहूं व अन्य सब्जी फसलें ज्यादा प्रभावित हुई हैं। अंधड़ की वजह से आम की फसल को भी नुकसान पहुंचा है। चना व गेहूं की फसल पाक गई थी, वहां नुकसान ज्यादा हुआ है। इस बीच, क़ृषि विभाग द्वारा बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। वहीं राजस्व व आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से भी फसलों के क्षतिग्रस्त होने की स्थिति के बारे में जिलों से रिपोर्ट मँगाई जा रही है, ताकि राजस्व पुस्तक परिपत्र के आधार पर क्षतिपूर्ति राशि प्रदान की जा सके।