रायपुर। Teachers Protest : स्थानांतरण प्रभावित शिक्षक अब आर-पार की लड़ाई लड़ने की तैयारी में है। छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय शिक्षक संघ के बैनर तले स्थानांतरण प्रभावित शिक्षक राजधानी रायपुर में जोरदार प्रदर्शन आज कर रहे है। राज्य स्तरीय शिक्षक संघ के प्रांत अध्यक्ष अनिल कुमार टोप्पो ने समस्त स्थानांतरित शिक्षकों को नियुक्त तिथि से वरिष्ठता प्राप्त करने हेतु रायपुर के बूढ़ा तालाब में आने का आह्वान किया है।
Teachers Protest : शासन का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल का आयोजन किया जाना है। आपको बता दें कि स्थानांतरण की वजह से हजारों शिक्षक प्रमोशन से वंचित हो गए हैं। उनकी सेवा की गणना तबादले के बाद ज्वाइनिंग तिथि से की जा रही है, लिहाजा कई शिक्षक अपने ही स्कूल में जूनियर हो गए हैं।
Teachers Protest : स्थानांतरण प्रभावित शिक्षकों ने कई दफा अलग-अलग माध्यमों के जरिए सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने की कोशिश की, लेकिन जब विभाग की तरफ से कोई सुनवाई नहीं होती दिख रही है, तो अब छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय शिक्षक संघ के बैनर तले स्थानांतरण प्रभावित शिक्षक जोरदार प्रदर्शन करने की तैयारी में है। आपको बता दें कि इस मामले में कई स्थानांतरण प्रभावित शिक्षक हाईकोर्ट का भी दरवाजा खटखटा चुके हैं। लेकिन उच्च न्यायालय ने शासन को इस मामले में पुनर्विचार करने का एक अवसर प्रदान किया है ।