मुंबई। एक्टर Nawazuddin Siddiqui का पारिवारिक विवाद अब सोशल मीडिया से निकलकर कोर्ट तक पहुंच गया है आज एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने भाई शमसुद्दीन और एक्स वाइफ अंजना पांडे के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है। नवाजुद्दीन ने उनके द्वारा किए गए गलत दावों के कारण मानहानि और उत्पीड़न के लिए हर्जाने के रूप में 100 करोड़ रुपये की मांग की है। एडवोकेट सुनील कुमार ने नवाज की तरफ से याचिका दायर की है और अब इसकी सुनवाई 30 मार्च को होगी।
एक्टर Nawazuddin Siddiqui: दायर की गई याचिका में अपील की गई है कि नवाज के भाई और पत्नी को उनके बारे में झूठी खबरें फैलाने से रोका जाए। सिद्दीकी ने प्रार्थना की कि उनके भाई और पूर्व पत्नी को निर्देश दिया जाए कि वे अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी भी मानहानिकारक सामग्री को प्रकाशित न करें और अपने सोशल प्लेटफॉर्म पर उनके द्वारा लगाए गए अपमानजनक आरोपों को वापस लें।
सूट में कहा गया है कि 2008 में, जब उनके भाई शमसुद्दीन ने उन्हें बताया कि वह बेरोजगार हैं, तो सिद्दीकी ने उन्हें सहारा दिया। उन्हें अपना प्रबंधक नियुक्त किया, जिनके पास ऑडिटिंग, आयकर रिटर्न दाखिल करना, जीएसटी का भुगतान और कर्तव्यों आदि का काम भी था।
शमसुद्दीन को सभी जिम्मेदारियां को अपने भाई को दे दिया और खुद फिल्मों पर ध्यान दिया। नवाज ने कहा कि उनके क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, एटीएम, हस्ताक्षरित चेक बुक, बैंक पासवर्ड, ईमेल पता और सब कुछ अपने भाई के दे दिया। इसके बाद भाई ने उन्हें धोखा देना शुरू कर दिया। उनके पैसों का बड़ा घपला भी किया।