Snake Rescue In Korba; बड़ी खबर छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से आ रही है, जहां कोरबा से 40 किलोमीटर दूर सलवा पंचायत के ग्राम छुईढोढा में एक ग्रामीण अपनी बड़ी में महुआ बिन रहा था. तभी उसने अचानक देखा कि उसके सामने 11 फिट का एक बड़ा सा किंग कोबरा फन फैलाये खड़ा हुआ है. उसने देखते ही आस -पास के लोगों को बुलाया वहीं इतने बड़े साइज के कोबरा सांप के देखे जाने से इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया.
Snake Rescue In Korba; वहीं इस घटना की जानकारी तत्काल वन विभाग को दी गयी, सुचना मिलते ही वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और सांप को पकड़ने के प्रयास में लग गयी. वहीं सांप काफी बड़ा था, जिसे पकड़ने के लिए वन विभाग कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी वहीं काफी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ लिया गया. तब जाकर कहीं सभी ने राहत की सांस ली.
Snake Rescue In Korba; वहीं वन विभाग के रेस्क्यू टीम के सदस्य जितेन्द्र सारथी ने बताया कि यह पहला मौका नहीं है, जब इस इलाके में इतना बड़ा सांप पकड़ा गया है. उन्होंने कहा कि इसके पूर्व में जो किंग कोबरा सांप पकड़ा गया था. उसकी लंबाई तक़रीबन 14.5 फीट की थी, उन्होंने कहा कि घना जंगल होने की वजह से यह सांप शिकार की तलाश में कभी – कभी घर में घुस जाते हैं.