बेंगलुरु – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रविवार को अलग अंदाज नजर आया। पीएम मोदी कर्नाटक के दौरे पर हैं और रविवार सुबह बांदीपुर टाइगर रिजर्व पहुंचे। पीएमओ द्वारा जारी तस्वीरों में पीएम मोदी का बिल्कुल अलग अंदाज नजर आया। नीचे देखिए तस्वीरें
बाघों की गणना के नए आंकड़े जारी करेंगे पीएम
पीएम मोदी थोड़ी देर में प्रोजेक्ट टाइगर के 50 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में मैसुरु में आयोजित होने वाले एक समारोह के दौरान बाघों की गणना के नए आंकड़े जारी करेंगे। वह अमृत काल के दौरान बाघ संरक्षण के लिए सरकार द्वारा उठाए जाने वाले कदमों की भी जानकारी देंगे। साथ ही इंटरनेशनल बिग कैट्स एलायंस (आईबीसीए) भी लांच करेंगे।इससे पहले पीएम शनिवार शाम मैसूर पहुंच भी गए। आईबीसीए दुनिया की सात प्रमुख बिग कैट्स (बाघ, शेर, तेंदुआ, हिम तेंदुआ, प्यूमा, जगुआर और चीता) के संरक्षण पर ध्यान केंद्रित करेगा।
प्रधानमंत्री सुबह चामराजनगर जिले में बांदीपुर टाइगर रिजर्व पहुंचे। यहां दौरा किया। इस दौरान पीएम संरक्षण गतिविधियों में शामिल फ्रंटलाइन फील्ड स्टाफ और स्वयं सहायता समूहों के साथ बातचीत करेंगे। वह तमिलनाडु की सीमा से सटे चामराजनगर जिले के मुदुमलाई टाइगर रिजर्व में थेप्पाकडू हाथी शिविर का भी दौरा करेंगे। साथ ही महावतों से भी बातचीत करेंगे।
वह टाइगर रिजर्व के क्षेत्र निदेशकों के साथ भी बातचीत करेंगे, जिन्होंने हाल ही में संपन्न प्रबंधन प्रभावशीलता मूल्यांकन अभ्यास के पांचवें चक्र में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है।