मुंबई : 2014 में सूर्या की अनजान फिल्म रिलीज हुई थी। फिल्म को लेकर कहा जा रहा था कि करीना कपूर इसमें एक स्पेशल आइटम सॉन्ग करने वाली हैं। इस बारे में जब करीना से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि ये झूठ है, उन्हें तो ये भी नहीं पता कि सूर्या कौन है। स्टार किड होने के बावजूद सूर्या (सरावनन) की जिंदगी में कई मुश्किलें, लेकिन आज वो सुपरस्टार हैं और एक अच्छी और सम्मानित लाइफ जी रहे हैं।
दरअसल, सूर्या साउथ सिनेमा के सक्सेसफुल और पॉपुलर स्टार हैं। साउथ इंडस्ट्री में उन्होंने जय भीम, सिंघम 3 और नेररुक्कू नेर जैसी बेहतरीन फिल्में दी है। सूर्या के पास आज दौलत और शोहरत सबकुछ है, लेकिन उनका ये सफर इतना आसान नहीं रहा है. फिल्मों में खुद को साबित करने के लिए उन्हें तमाम मुश्किलों का सामना किया। सारी मुसीबतों को पार करके उन्होंने खुद की पहचान बनाई और अब वो दुनियाभर के लोगों के दिलों राज करते हैं।
सरावनन का कैसे पड़ा सूर्या का नाम
साउथ सुपरस्टार सूर्या का असली नाम सरावनन शिवकुमार है। सूर्या तमिल एक्टर शिवकुमार के बेटे हैं। 1997 में उन्होंने मणि रत्नम की फिल्म नेररुक्कू नेर से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। करियर के शुरुआती दिनों में उन्होंने अधिकतर फिल्में मणि रत्नम के साथ की। मणि रत्नम की फिल्मों में उनके किरदार का नाम सूर्या होता था। सूर्या के कैरेक्टर में उन्होंने दर्शकों पर अपनी गहरी छाप छोड़ी। इसके बाद आगे चलकर उन्होंने इसे ही अपना स्क्रीन नेम बना लिया है। इस तरह इंडस्ट्री में उन्हें सूर्या नाम से जाने जाना लगा।