दुर्ग: Surya Mall Essence Spa center स्पा सेंटर की आड़ में देहव्यापार चलाने वाले संचालक के खिलाफ दुर्ग पुलिस ने बड़ी करवाई की है। पुलिस ने रेड कार्रवाई में असम, पश्चिम बंगाल की 8 युवतियों का रेस्क्यू कर उन्हें संचालक के चंगुल से छुड़ाया। साथ ही Surya Mall Essence Spa के संचालक शारिक खान सहित 8 को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
Read More: बढ़ते कोरोना संक्रमण ने सरकार की बढ़ाई चिंता, स्वास्थ्य मंत्री ने बुलाई बैठक, ले सकते हैं बड़ा फैसला
Surya Mall Essence Spa center दरसअल, पुलिस को सूचना मिली थी कि स्मृति नगर स्थित सूर्या मॉल के एसेन्स स्पा में देहव्यापार चलाया जा रहा है। इस सूचना पर भिलाई नगर सीएसपी निखिल राखेचा के नेतृत्व में स्मृति नगर चौकी पुलिस की टीम ने सोमवार की देर रात स्पा सेंटर में रेड कार्रवाई की। भीतर प्रवेश करते ही कई महिलाएं और पुरुष अंदर के कमरों में आपत्तिजनक अवस्था में मिले। जिसके बाद माजरा समझते देर नहीं लगी। यहां जिस्मफरोशी का कारोबार बेधड़क चल रहा था। पुलिस ने आठ युवतियों का रेस्क्यू किया। युवतियां असम और पश्चिम बंगाल की रहने वाली है। पुलिस ने स्पा सेंटर के संचालक शरीक खान के विरुद्ध पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। सीएसपी निखिल राखेचा ने बताया कि स्पा सेंटर के आड़ में देह व्यापार का कारोबार संचालित किया जा रहा था। स्पा सेंटर में रेस्क्यू की गई युवतियों को सखी केंद्र भेजा गया। साथ ही जो अन्य लोग जिस्मफरोसी के कारोबार में शामिल थे उसकी भी पतासाजी की जा रही है।
Read More:महाराष्ट्र में हो सकता है बड़ा सियासी उलटफेर, अजित पवार सहित कई विधायक भाजपा में हो सकते हैं शामिल
पकड़े गए आरोपियों के नाम
1. देव प्रकाश s/o शिवप्रकाश उम्र 29 वर्ष नवासी गाँधीनगर नेहरू नगर भिलाई
2. कंवलजीत सिंह s/o स्व. नरारायण प्रसाद उम्र 29 वर्ष निवासी कोसा नगर सुपेला
3. दीपक अग्रवाल s/o स्व. मनमोहन अग्रवाल उम्र 46 निवासी राजनांदगाँव
4. जय टाँक s/o रमेश टैंक उम्र 30 निवासी राजनांदगाँव
5. निवेश जैन s/o नरेश जैन उम्र 30 निवासी राजनांदगाँव
6. अमित सिंह s/o अजीत सिंह उम्र 42 निवासी राजनांदगाँव
7. नूरज सिंह राजपूत s/o गजानंद सिंह राजपूत उम्र 34 निवासी हाऊसिंगबोर्ड जामूल भिलाई
8. सुरेंद्र कुमार गुप्ता s/o अंबिकाप्रसाद गुप्ता उम्र 44 निवासी अर्जुनी राजनांदगाँव