रायपुर। छत्तीसगढ़ में Covid संक्रमण ने फिर डराना शुरू कर दिया है। पिछले 24 घंटे में 531 नए संक्रमित मरीज मिले हैं, वहीं चार की मौत हुई है। इस साल इतनी मौतें पहली बार हुई। Covid से मरने वालों में रायपुर, महासमुंद, सरगुजा और कांकेर के शामिल हैं। रायपुर में सबसे अधिक 84 केस मिले हैं। इस दौरान 6,223 सैंपलों की जांच की गई। इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 2484 हो गई है। वहीं, अब पॉजिटिविटी दर बढ़कर 8.53 फीसदी पहुंच गई है।
जानकारी के अनुसार जनवरी से अब तक यह सबसे ज्यादा केस है। रायपुर में एक समेत 4 मरीजों की मौत भी हुई है। चारों मरीजों को पहले से दूसरी बीमारी भी थी। वहीं अब कोरोना संक्रमण अब 27 जिलों में पहुंच चुका है। इसके साथ ही अब स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। विभाग ने अपील की है कि नियमित मास्क लगाने से संक्रमण से बचा जा सकता है। जांच की संख्या ज्यों-ज्यों बढ़ेगी, मरीजों की संख्या भी बढ़ सकती है। अगर किसी को हाईफीवर है तो ऐसे लोग कोरोना की जांच जरूर करवा लें।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इन दिनों जो मरीज आ रहे हैं, उनमें ज्यादातर हाईफीवर वाले हैं। ऐसे मरीजों को 102 फारेनहाइट बुखार रहता है। कुछ लोगों में मुंह का स्वाद जाने की समस्या भी आ रही है। राजधानी समेत प्रदेश में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। अब हर जिलों को सैंपलों की संख्या बढ़ाने को कहा जा रहा है। इससे ज्यादा से ज्यादा बुखार, सर्दी व खांसी के मरीजों की जांच हो पाएगी।