रायपुर। छत्तीसगढ़ समेत देशभर में कोरोना संक्रमण में लगातार कमी आ रही है। राहत की बात है कि किसी भी शहर में मरीजों का आंकड़ा दहाई अंक में नहीं पहुंचा है। प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 2 से कम होकर 1.97 हो गई है। पॉजिटिविटी दर कम होने के साथ ही नए मरीजों की संख्या में कमी हो गई। पिछले 24 घंटे में रायपुर में केवल 5 मरीज, जबकि पूरे प्रदेश में 45 नए केस मिल हैं। सबसे ज्यादा 8 संक्रमित दुर्ग जिले में मिले हैं। इस दौरान अब प्रदेश में एक्टिव केस भी 500 से कम यानी 445 ही रह गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में 16 जिलों में एक भी कोरोना का मरीज नहीं मिला है। जबकि राजनांदगांव, गरियाबंद, रायगढ़, बस्तर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर जिले में एक-एक संक्रमित मिले हैं। बेमेतरा, कबीरधाम, बिलासपुर, सरगुजा, बलरामपुर में दो-दो नए मरीज मिले हैं। बाकी जिलों में तीन-चार कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। मरीजों की संख्या कम होने के साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या में भी तेजी से कमी आ रही है। शनिवार को प्रदेश में 445 संक्रमित मिले हैं। कोंडागांव और मुंगेली में एक भी एक्टिव मरीज नहीं है, जबकि गौरेला-पेंड्रा में एक, गरियाबंद, कोरबा में दो-दो, बीजापुर, बस्तर व सुकमा में 3-3, कबीरधाम, सूरजपुर, बलरामपुर, नारायणपुर में पांच-पांच मरीजों का इलाज चल रहा है। तीन अन्य जिले ऐसे हैं जहां ईकाई संख्या में मरीज हैं।
जानकारी के मुताबिक रायपुर में सबसे जयादा 76 और दुर्ग में 60 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। बाकी जिलों में 15 से 40 एक्टिव मरीज हैं। इन जिलों में भी नए मरीजों की संख्या काफी कम होती जा रही है। ऐसी दशा में अगले हफ्ते यहां भी संख्या ईकाई अंक में पहुंचने के आसार हैं। स्वास्थ्य विभाग के आला अफसर भी कह चुके हैं कि कोरोना की चौथी लहर ढलान पर है, लेकिन इक्का-दुक्का केस मिलते रहेंगे। एक्सपर्ट इसे राहत की खबर बता रहे हैं।