IPL 2023 Champion: महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स को चैंपियन बना दिया. चेन्नई की टीम IPL 2023 का खिताब जीतने में कामयाब रही. चेन्नई ने धोनी की कप्तानी में पांचवीं ट्रॉफी जीती. गुजरात और चेन्नई के बीच खेले गए रोमांचक फाइनल में धोनी की अगुवाई वाली CSK ने डकवर्थ लुईस निमय के ज़रिए 5 विकेट से जीत अपने नाम की. इस जीत के महेंद्र सिंह धोनी का एक अलग ही अंदाज़ देखने को मिला.
दअरसल, ट्रॉफी जीतने के बाद महेंद्र सिंह धोनी के कैमरा लेंस पर ऑटोग्राफ दिया. इसका वीडियो आईपीएल के आधिकारिक सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर किया गया. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले धोनी ट्रॉफी में अपने हाथों कुछ करते हैं, इसके बाद वो ब्रॉडकास्टिंग कर रहे कैमरा लेंस पर अपना ऑटोग्राफ देते हैं. फिर पूरी टीम जीत की खुशी मनाती है.
रविंद्र जडेजा ने किया कमाल
171 रनों का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए आखिरी ओवर की दो गेंदों में 10 रनों की दरकार थी. गुजरात की ओर से यह ओवर मोहित शर्मा फैंक रहे थे. इससे पिछली चार गेंदों में पर मोहित शर्मा ने सिर्फ 3 रन खर्च किए थे. ओवर की चौथी गेंद पर जडेजा ने यॉर्कर को ध्यान में रखते हुए क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए छक्का लगा दिया. इसके बाद आखिरी गेंद पर 4 रनों की ज़रूरत थी और जडेजा ने चौका लगाकर चेन्नई को पांचवीं बार चैंपियन बना दिया.
𝙄𝘾𝙊𝙉𝙄𝘾!
A round of applause for the victorious MS Dhoni-led Chennai Super Kings 👏🏻👏🏻#TATAIPL | #Final | #CSKvGT pic.twitter.com/kzi9cGDIcW
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023