Poem For Father’s Day 2023: इस साल फादर्स डे 18 जून को सेलिब्रेट किया जाएगा। इस खास मौके पर पापा को स्पेशल फील करवाने के लिए आप उन्हें कुछ कविताएं डेडिकेट कर सकते हैं। अगर आप इस दिन अपने पिता को कुछ बेहतरीन मैसेज के माध्यम से अपने प्यार को जाहिर करना चाहते हैं तो यहां देखिए फादर्स डे के लिए बेस्ट कविताएं-
1) कभी अभिमान तो कभी स्वाभिमान है पिता,
कभी धरती तो कभी आसमान है पिता
जन्म दिया है अगर मां ने
जानेगा जिससे जग वो पहचान है पिता,
कभी कंधे पे बिठाकर मेला दिखता है पिता,
कभी बनके घोड़ा घुमाता है पिता,
मां अगर मैरों पे चलना सिखाती है,
तो पैरों पे खड़ा होना सिखाते हैं पापा।
हैप्पी फादर्स डे
2) मेरा साहस मेरी इज्जत, मेरा सम्मान है पिता,
मेरी ताकत मेरी पूंजी, मेरी पहचान है पिता,
घर की एक एक ईट में,
शामिल उनका खून पसीना,
सारे घर की रौनक उनसे,
सारे घर की शान है पिता !!
मेरी इज्जत मेरी शौहरत, मेरा मान है पिता।
मुझे हिम्मत देने वाला मेरा अभिमान है पिता,
सारे रिश्ते उनके दम से सारी बातें उनसे हैं,
सारे घर के दिल की धड़कन सारे घर की जान है पिता।
शायद रब ने देकर भेजा फल ये अच्छे कर्मो का,
उसकी रहमत उसकी नियामत उसका है वरदान पिता।
हैप्पी फादर्स डे
3) एक बचपन का जमाना था,
जिस में खुशियों का खजाना था,
चाहत चांद को पाने की थी,
पर दिल तितली का दीवाना था,
खबर ना थी कुछ सुबह की,
ना शाम का कोई ठिकाना था,
थक कर आना स्कूल से,
पर खेलने भी जाना था,
मां की कहानी थी,
परियों का फसाना था,
बारिश में कागज की नाव थी,
हर मौसम सुहाना था,
रोने की कोई वजह ना थी,
और मैं अपने ‘पापा’ का दीवाना था।
हैप्पी फादर्स डे
4) आपकी आवाज मेरा सुकून है,
आपकी खामोशी, एक अनकहा संबल।
आपके प्यार की खुशबू जैसे,
महके सुगंधित चंदन।
आपका विश्वास, मेरा खुद पर गर्व।
दुनिया को जीत लूं, फिर नहीं कोई हर्ज।
आपकी मुस्कान, मेरी ताकत,
हर पल का साथ, खुशनुमा एहसास
दुनिया में सबसे ज्यादा,
आप ही मेरे लिए खास
पापा,
आपकी शुक्रगुजार है,
मेरी हर एक सांस।
हैप्पी फादर्स डे
5) शाम हो गई अब तो घूमने चलो ना पापा,
चलते-चलते थक गई अब तो कन्धों पर बिठा लो ना पापा,
अंधेरे से डर लगता है सीने से लगा लो ना पापा,
मम्मी तो सो गई आप ही थपकी देकर सुलाओ ना पापा,
स्कूल तो पूरा हो गया,
अब कॉलेज जाने दो ना पापा,
पाल पोस कर बड़ा किया,
अब जुदा तो मत करो ना पापा,
अब डोली में बिठा ही दिया तो,
आंसू तो मत बहाओ ना पापा,
आप की मुस्कुराहट अच्छी है,
एक बार मुस्कुराओ ना पापा,
आप ने मेरी हर एक बात मानी,
एक बात और मान जाओ ना पापा,
इस धरती पर बोझ नहीं मैं,
दुनिया को समझाओ ना पापा।
हैप्पी फादर्स डे
6) पिता एक उम्मीद है एक आस है,
परिवार की हिम्मत और विश्वास है,
बाहर से सख्त और अंदर से नरम है,
उसके दिल में दफन कई मरम है,
पिता संघर्ष की आंधियों में हौसलों की दीवार है,
परेशानियों से लड़ने को दो धारी तलवार है,
बचपन में खुश करने वाला बिछौना है,
पिता जिम्मेदारियों से लदी गाड़ी का सारथी है,
सबको बराबर का हक दिलाता एक महारथी है,
सपनों को पूरा करने में लगने वाली जान है,
इसी में तो मां और बच्चों की पहचान है,
पिता जमीर है, पिता जागीर है,
जिसके पास ये है वह सबसे अमीर है,
कहने को तो सब ऊपर वाला देता है,
पर खुदा का ही एक रूप पिता का शरीर हैं।
हैप्पी फादर्स डे
7)मेरे प्यारे प्यारे पापा,
मेरे दिल में रहते पापा,
मेरी छोटी सी खुशी के लिए
सब कुछ सेह जाते हैं पापा,
पूरी करते हर मेरी इच्छा,
उनके जैसा नहीं कोई अच्छा,
मम्मी मेरी जब भी डांटे,
मुझे दुलारते मेरे पापा,
मेरे प्यारे प्यारे पापा !
हैप्पी फादर्स डे।