रायपुर: Mohan Markam Oath Ceremony Live छत्तीसगढ़ सरकार में बीते 24 घंटे में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। सरकार में शिक्षा का विभाग का प्रभार संभाल रहे मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम ने गुरुवार को अपना इस्तीफा सौंप दिया तो वहीं पहले पीसीसी चीफ की जिम्मेदारी संभाल रहे मोहन मरकाम को मंत्री बनाया गया है। मोहन मरकाम अब से कुछ ही देर में मंत्री पद की शपथ लेंगे। उन्हें राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।